
बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के मामलों ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन कुल 1.31 लाख नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. जो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
देश में कोरोना की बेकाबू लहर: 24 घंटे में 1.31 लाख केस, 780 लोगों की हुई मौत
देश में इस वक्त सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां बीते करीब दस दिन से हर रोज़ 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. बीते दिन भी महाराष्ट्र में 56 हज़ार नए मामले दर्ज किए गए, सिर्फ मुंबई में ही नौ हज़ार के करीब मामले आए हैं.
कोरोना महामारी के बीच सिर्फ 5 महीने में ये दूसरा IPL, रोमांचक होंगे अगले 7 हफ्ते
चेन्नई में आज (शुक्रवार) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की शुरुआत होगी. रोहित शर्मा अपनी विरासत को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे, जबकि विराट कोहली नई विरासत तैयार करना चाहेंगे. सभी की नजरें अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी पर भी टिकी होंगी.
ममता बनर्जी को EC ने फिर भेजा नोटिस, केंद्रीय बलों पर गलतबयानी करने का आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने दूसरी बार नोटिस भेजा है. वहीं, ममता पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबड़े की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच आज सुनवाई करेगी.
खाद के दाम बढ़ने पर हुआ बवाल तो इफको ने कहा- पुराने रेट पर बेचेंगे
डीएपी (डाइ अमोनिया फास्फेट) और एनपीके के रेट बढ़ने के मामले में इफको ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो रेट वायरल हो रहे हैं वे किसानों के लिए लागू नहीं है. ये किसानों को पुराने रेट पर ही मिलेंगे.
मुंबई में वैक्सीन तो दिल्ली के अस्पतालों में वेंटिलेटर-ICU बेड्स की शॉर्टेज
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 7 हजार से अधिक केस तो मुंबई में 9 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. इस बीच मुंबई में वैक्सीन तो दिल्ली के अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स की शॉर्टेज हो गई है.