
एक्सपर्ट्स ने देश में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी भी दे दी है. आने वाली लहर में बच्चों पर असर देखने को मिल सकता है, ऐसे में वैक्सीन को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है. इस बीच उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कई राज्यों में बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल की भारत बायोटेक को मिली मंजूरी
अभी कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और एक्सपर्ट्स ने तीसरी लहर की चेतावनी भी दे दी है. आने वाली लहर में बच्चों पर असर देखने को मिल सकता है, ऐसे में वैक्सीन को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है.
2. देश में कोरोना से मौतों का टूटा रिकॉर्ड, 4200 की गई जान, 3 लाख 48 हजार नए मरीज
देश में एक दिन में पहली बार कोरोना से 4200 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 7 मई को देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं, जब एक दिन में रिकॉर्ड 4187 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी.
3. उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली समेत इन राज्यों में भी मौसम बदलने का अनुमान
उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक देश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर कई राज्यों में बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है.
4. यूपी पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को मिले 1 करोड़ मुआवजाः हाई कोर्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी करने के लिए मजबूर किया गया, हमें लगता है कि मुआवजा कम से कम एक करोड़ रुपया होना चाहिए.
5. इज़रायल और फिलीस्तीन बार-बार क्यों लड़ते हैं? अब क्यों भिड़े, कितनी पुरानी है दुश्मनी?
इज़रायल और फिलीस्तीन के बीच फिर से संघर्ष हो रहा है, जो पुराने सभी ज़ख्मों को कुरेदने का काम कर रहा है. मौजूदा वक्त में इज़रायल और फिलीस्तीन क्यों आमने-सामने हैं.