Advertisement

Newswrap: पढ़ें, बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें....

देश में कोरोना ने मौत के सारे आंकड़े पीछे कर दिए हैं, देश में एक ही दिन में 3,285 मौत हुई हैं जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसके साथ ही देश में कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 2 लाख पार कर गया है.

देश में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा (फाइल फोटो) देश में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

देश में कोरोना के नए केस तीन लाख 60 हजार को पार कर गए हैं और तीन हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. बिहार में लॉकडाउन पर आज फैसला लिया जा सकता है. पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. गुजरात के कच्छ में ऑक्सीजन को लेकर फायरिंग हो गई है. वहीं रेमडेसिविर के उत्पादन के लिए जेनटेक लाइफसाइंसेस ने उत्पादन शुरू कर दिया है. ऐसी पांच बड़ी खबरों को पढ़िए आज के NEWSWRAP में...

Advertisement

कोरोना: देश में पहली बार 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा मौतें, कुल आंकड़ा 2 लाख पार

देश में हर रोज कोरोना के पिछले रिकॉर्ड टूट रहे हैं, पिछले 24 घंटे में भारत में कुल 3.60 लाख से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए. जबकि 3285 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार एक दिन में तीन हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. इसी के साथ भारत में कुल मौतों का आंकड़ा भी दो लाख को पार कर गया है.

बिहार में लगेगा लॉकडाउन? आज CMG की बैठक में हो सकता है फैसला

बिहार में लॉकडाउन लगाने को लेकर आज कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है और उसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संकेत दिए हैं. आज सरकार की Crisis Management Group की बैठक होनी है और नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा था कि प्रदेश में लॉकडाउन लगे या ना लगे इसको लेकर फैसला आज की बैठक में लिया जाएगा.

Advertisement

असम समेत पूर्वोत्तर में भूकंप के तेज झटके, 6.4 रही तीव्रता, कई इमारतों में पड़ी दरार

असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है. 7 बजकर 51 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है और भूकंप का केंद्र बिंदु असम का सोनितपुर बताया जा रहा है. झटका कई मिनट तक महसूस किया गया है. भूकंप का प्रभाव असम समेत उत्तर बंगाल में महसूस किया गया है. गुवाहाटी में कई जगह बिजली गुल है. बताया जा रहा है कि भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए हैं.

गुजरात: कच्छ में ऑक्सीजन प्लांट पर मारामारी, हंगामे के बाद फायरिंग तक नौबत आई

गुजरात के कच्छ में ऑक्सीजन फैक्ट्री में फायरिंग हो गई. बताया गया है कि ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लेकर यहां हथियारों से लैस चार लोग पहुंचे. क्रम तोड़ते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर पहले भरने के लिए दबाव बनाने लगे, जब​ फैक्ट्री कर्मियों ने मना किया, तो फायरिंग कर दी. 

महाराष्ट्र: Remdesivir इंजेक्शन की किल्लत होगी दूर! नितिन गडकरी ने दी ये जानकारी

देश में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी माने जा रहे इंजेक्शन रेमडेसिविर (Remdesivir) की किल्लत दूर हो सकती है. जेनटेक लाइफसाइंसेस महाराष्ट्र के वर्धा में आज यानी बुधवार से रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन शुरू करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है. Remdesivir इंजेक्शन को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है. लेकिन देशभर में इस इंजेक्शन की भारी किल्लत है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement