
देश में कोरोना की महामारी कोहराम मचा रही है. देश में कोरोना के 3.32 लाख नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 2263 लोगों की मौत हुई है. मुंबई के विरार स्थित विजय बल्लभ अस्पताल के आईसीयू में भीषण आग लगने के कारण कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा आईपीएल में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से रौंद दिया.
1- देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 3.32 लाख से अधिक नए केस, 24 घंटे में 2263 मौतें
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3.32 लाख से अधिक मामले सामने आने के साथ एक्टिव मामलों (Active Cases) का आंकड़ा 24.28 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि बीते 24 घंटे में 2263 कोरोना मरीजों के दम तोड़ने के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,86,920 हो गई है. देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 से ठीक होने की दर (Recovery Rate) गिरकर करीब 84 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,32,730 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2,263 कोविड मरीजों की मौत हुई है. जबकि इस दौरान 1,93,279 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.
2- मुंबई: विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 13 कोरोना मरीजों की मौत
कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के अस्पतालों में एक के बाद एक बड़े हादसे हो रहे हैं. नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीकेज की वजह से अभी 22 कोरोना मरीजों की मौत का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आग लग गई. इस हादसे में 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में शुक्रवार तड़के आग लगने से कोविड के 13 मरीजों की जलकर मौत हो गई. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, अस्पताल के आईसीयू में 17 मरीजों का इलाज चल रहा था.
3- औरैया सदर विधायक रमेश दिवाकर का कोरोना से निधन
औरैया सदर विधायक रमेश दिवाकर का निधन हो गया है. वह पिछले दिनों से कोरोना संक्रमित होने के कारण मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे. आज सुबह उन्होंने अन्तिम सांस ली.प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने की कोशिश जारी है. अभी कई जनपदों में ऑक्सीजन की सप्लाई भेजी जा रही है. इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. इस ग्रीन कॉरिडोर में पुलिस के आला अफसर मौजूद रहेंगे और ऑक्सीजन टैंक को निर्धारित जगह पर सही समय में पहुंचाएंगे.
4- ऑक्सीजन संकट: दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल में 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत, मैक्स को मिली सप्लाई
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझ रही है. कई अस्पतालों में कुछ घंटों का ऑक्सीजन स्टॉक है, जबकि कुछ जगह पर अंतिम वक्त में ऑक्सीजन पहुंचा है. दिल्ली के कई अस्पतालों द्वारा सरकार के सामने जल्द से जल्द ऑक्सीजन पहुंचाने की गुहार लगाई जा रही है. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल का कहना है कि पिछले 24 घंटे में उनके अस्पताल में 25 गंभीर मरीजों की मौत हो गई है. हमारे पास कुछ घंटों का ऑक्सीजन बचा है. वेंटिलेटर भी सही काम नहीं कर रहे हैं. हमें तुरंत एयरलिफ्ट की मदद से ऑक्सीजन चाहिए, क्योंकि अन्य 60 मरीजों की जान खतरे में हैं. सुबह करीब दस बजे गंगाराम अस्पताल को भी ऑक्सीजन की सप्लाई मिल गई.
5- IPL: कोहली और पडिक्कल ने की रॉयल्स की जमकर पिटाई, 10 विकेट से राजस्थान को रौंदा
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दमदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह लगातार चौथी जीत है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए. जवाब में आरसीबी ने शुरू से ही राजस्थान के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और कोहली व पडिक्कल की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर 16.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने 47 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए. वहीं, पडिक्कल ने धमाकेदार शतक जड़ा.