Advertisement

Newswrap: पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

NCB ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही एक शिप पर छापा मारा. इस शिप से एनसीबी ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि एनसीबी ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मतगणना शुरू हो गई है. इन नतीजों में ममता बनर्जी का भविष्य छिपा हुआ है. पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

NCB ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही एक शिप पर छापा मारा. इस शिप से एनसीबी ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि एनसीबी ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. उधर, भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मतगणना शुरू हो गई है. इन नतीजों में ममता बनर्जी का भविष्य छिपा हुआ है. उधर, आईपीएल में राजस्थान ने शनिवार को चेन्नई को 7 विकेट से मात दी. पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

Advertisement

क्रूज ड्रग्स पार्टी: शाहरुख के बेटे आर्यन से पूछताछ जारी, कहा- गेस्ट के रूप में बुलाया गया

मुंबई में एक शिप में ड्रग्स पार्टी हो रही थी, जिसके बीच में एनसीबी की टीम ने धावा बोल दिया. पार्टी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम भी सामने आया है. उनसे एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. जबकि 8 लोगों को इस केस में गिरफ्तार कर लिया गया है.

भवानीपुर में ममता बनर्जी जीतेंगी या बीजेपी की प्रियंका? आज फैसला

हाईप्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इस सीट पर टीएमसी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरेवाल हैं. ममता के लिए ये चुनाव जीतना काफी अहम है, क्योंकि अगर वो चुनाव जीत जाती हैं तो वो मुख्यमंत्री बनी रहेंगी. लेकिन हार गईं तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता है.

Advertisement

IPL: राजस्थान की चेन्नई सुपर किंग्स पर 'रॉयल' जीत, यशस्वी-शिवम दुबे की तूफानी पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से हरा दिया है. अबु धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 190 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शिवम दुबे 64 रन और ग्लेन फिलिप्स 14 रन पर नाबाद रहे.

फेक एनकाउंटर का 19 साल पुराना केस, SC ने UP सरकार पर लगाया 7 लाख जुर्माना

उत्तर प्रदेश सरकार को 19 साल पुराने फर्जी मुठभेड़ के एक मामले में अपनी लेटलतीफी, लापरवाही और लीपापोती के लिए सात दिन में सात लाख रुपये जुर्माना भरना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. 19 साल पहले हुई मुठभेड़ में एक युवक की हत्या हुई. फिर पता चला मुठभेड़ मुगालते में हुई. फर्जी मुठभेड़ के आरोपी पुलिस वालों का कोई भी सरकार कुछ नहीं कर पाई क्योंकि पूरा पुलिस प्रशासन उनको बचाने में संगठित ढंग से जुटा रहा. साल 2002 से अब तक लगभग सभी दलों की सरकारें बड़े-बड़े दावे और वादों के साथ आईं और गईं लेकिन कोई इन दागी पुलिस अफसरों के खिलाफ कुछ नहीं कर पाया.

Advertisement

जम्मू-कश्मीरः धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने की निंदा

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक धार्मिक स्थल के अंदर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आए जिला प्रशासन ने एक टीम भेजकर मौके की तहकीकात कराई. अनंतनाग के डीसी ने चेतावनी दी है कि ऐसा करने वाले उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने घटना की निंदा की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement