
आजतक/इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) द्वारा निकाले गए आंकड़ों के अनुसार मई में 23 प्रमुख राज्यों में से 21 में टीकाकरण अभियान धीमा हो गया. तो वहीं पहलवान सागर धनखड़ मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस ने रेसलर विजेंदर उर्फ बिंदर को टिकरी से गिरफ्तार किया है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
आजतक/इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) द्वारा निकाले गए आंकड़ों के अनुसार मई में 23 प्रमुख राज्यों में से 21 में टीकाकरण अभियान धीमा हो गया. और यह तब है जब देशभर में बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए आकर्षित हुए.
2. सागर हत्याकांड: सुशील कुमार का एक और साथी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड की मांग
पहलवान सागर धनखड़ मर्डर केस में एक और गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस ने रेसलर विजेंदर उर्फ बिंदर को टिकरी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसका रिमांड मांगा है.
पीएम द्वारा 'यास' से तबाही का जायजा लेने के बाद केंद्र सरकार ने 1 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है. इसमें से 500 करोड़ ओडिशा को और 500 करोड़ बंगाल व झारखंड को दिए जाएंगे.
4. दिल्ली में थम रही कोरोना की रफ़्तार! 24 घंटे में 1141 नए मामले, 139 मौतें, धीरे-धीरे खुलेगा लॉकडाउन
देश की राजधानी में कोरोना से रिकवरी दर बढ़कर 97.29 फीसदी हो गई है. 30 मार्च के बाद से ये सबसे ज्यादा है. 30 मार्च को रिकवरी दर 97.2 फीसदी थी. ऐसे में पिछले 24 घंटे में 2799 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद अब तक 13,85,158 मरीज ठीक हो चुके हैं.
5. 7 महीने बाद हुई GST काउंसिल की मीटिंग, कोविड रिलीफ सामान पर कर छूट अब 31 अगस्त तक
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में 43वीं जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक हुई. ये बैठक लगभग सात महीने के अंतराल के बाद हुई. इस बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.