Advertisement

NewsWrap- पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइंस के घोर उल्लंघन के बीच चुनाव आयोग ने अब 16 अप्रैल को कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. तो वहीं बारक्लेज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ऐसे लॉकडाउन देश की अर्थव्यवस्था से हर हफ्ते लगभग 940 करोड़ रुपये साफ कर देंगे.

बंगाल में कोरोना गाइडलाइंस को लेकर आयोग ने दलों की बैठक बुलाई (सांकेतिक) बंगाल में कोरोना गाइडलाइंस को लेकर आयोग ने दलों की बैठक बुलाई (सांकेतिक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान भारी संख्या में जुट रही भीड़ और कोरोना गाइडलाइंस के घोर उल्लंघन के बीच चुनाव आयोग ने अब 16 अप्रैल को कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. तो वहीं बारक्लेज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ऐसे लॉकडाउन देश की अर्थव्यवस्था से हर हफ्ते लगभग 940 करोड़ रुपये साफ कर देंगे. पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement


1. कोलकाता: रैलियों में उड़ रहीं कोरोना नियमों की धज्जियां, EC ने 16 अप्रैल को बुलाई सर्वदलीय बैठक

बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान भारी संख्या में जुट रही भीड़ और कोरोना गाइडलाइंस के घोर उल्लंघन के बीच चुनाव आयोग ने अब 16 अप्रैल को कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आयोग इस बैठक में सभी दलों से कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर चर्चा करेगा. 

2. 10वीं के छात्रों को ऐसे पास करेगा बोर्ड, रिजल्‍ट से खुश नहीं तो दे सकते हैं एग्‍जाम: CBSE

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच CBSE की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. लोगों के मन में बहुत से सवाल उठ रहे हैं कि आख‍िर बोर्ड छात्रों को किस तरह प्रमोट करेगा. 

Advertisement

3. लॉकडाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था के 940 करोड़ रुपये हर हफ्ते हो जाएंगे साफ, बारक्लेज की रिपोर्ट में दावा

बारक्लेज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ऐसे लॉकडाउन देश की अर्थव्यवस्था से हर हफ्ते लगभग 940 करोड़ रुपये (1.25 अरब डॉलर) साफ कर देंगे.  

4. तमिलनाडुः 14 साल की मासूम लड़की के साथ रेप, 12 के खिलाफ केस दर्ज, 11 गिरफ्तार

पीड़िता की उम्र 14 साल है. वह स्कूल छोड़ चुकी थी. वह अपनी बड़ी बहन के साथ रह रही थी. जहां उसकी बहन के पति चिनराज ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया था.

5. रेमडेसिविर की कमी पर बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन - कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि रेमडेसिविर की कमी इसलिए हुई क्योंकि जो कंपनियां इसे बनाती हैं, उन्होंने कोरोना केस में कमी आने की वजह से इसका प्रोडक्शन कम कर दिया था. रेमडेसिविर को बनाने की जो प्रक्रिया है उसमें कुछ वक्त लगता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement