Advertisement

NEWSWRAP: अपनी मांग पर डटे किसान, पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच दिल्ली सरकार ने पंजाब से दिल्ली आए किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान पर प्रदर्शन की अनुमति दी है. हालांकि, किसान इस दौरान दिल्ली के किसी ओर इलाके में नहीं जा सकेंगे. उनके साथ पुलिस भी रहेगी.

अपनी मांग पर डटे किसान (फोटो-PTI) अपनी मांग पर डटे किसान (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

सिंघु बार्डर पर इकट्ठा हुए किसान अबतक शहर में दाखिल नहीं हुए हैं. किसान बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में जाने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने पूरी रात सिंघु बॉर्डर पर ही गुजारी. किसान का आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर जारी रहेगा या वे बुराड़ी जाएंगे, इसका फैसला सुबह होना है. साथ ही पढ़ें शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

1. दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं प्रदर्शनकारी किसान, दिल्ली सरकार ने निरंकारी मैदान में किया इंतजाम

Advertisement

दिल्ली सरकार ने निरंकारी मैदान आने वाले किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी फैसला किया है. इसके तहत यहां किसानों के लिए पानी टैंकर आदि की व्यवस्था भी करवाई जा रही है. केजरीवाल सरकार ने अपने विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को बुराड़ी पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लेने को कहा है. 

2.देश के तीन वैक्सीन सेंटरों का आज दौरा करेंगे PM मोदी, अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद जाएंगे

कोरोना महामारी के बीच इस बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन बनने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों का जायजा लेंगे.

3.दिल्‍ली में 24 घंटे में 5 हजार से ज्‍यादा नए मामले, 98 मरीजों की मौत

Advertisement

राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार को ए‍क बार फिर पिछले दिन से ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबि‍क दिल्‍ली में 27 नवंबर को 5,482 नए मामले सामने आए हैं जबकि 98 मरीज़ों की मौत हो गई. बीते 24 घंटों में 5,937 मरीज ठीक भी हुए हैं जिसके बाद राजधानी में एक्टिव केसेज़ की संख्या अब 38,181 हो गई है. 

4.जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद की 43 सीटों पर मतदान शुरू, 370 हटने के बाद पहला चुनाव

जम्‍मू-कश्‍मीर में आज यानी शनिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान जारी है. इसके साथ ही पंचायत उपचुनावों के लिए भी मतदान हो रहे हैं. चुनाव के लिए सभी तैयारियां चाक-चौबंद हैं. 28 नवंबर से शुरू होने वाली यह चुनाव प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी. 

5.टीम इंडिया को चाहिए ऑलराउंडर, पंड्या बोले- मेरे भाई क्रुणाल को क्यों नहीं आजमाते?

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को कहा कि वह तभी गेंदबाजी करेंगे, जब समय सही होगा. साथ ही उन्होंने टीम से बहु- प्रतिभा वाले अन्य खिलाड़ियों को तराशने का आग्रह किया, सिडनी में शुरुआती वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के दौरान उनकी गेंदबाजी की काफी कमी महसूस की गई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement