
गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरने के दौरान एक किसान ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. देश के सभी राज्यों के कुल 116 जिलों में कोरोना वैक्सीन की ड्राई रन शुरू हो गई है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके अलावा नागालैंड और मणिपुर के जंगलों में आग लग गई है.
1- किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर के धरनास्थल पर किसान ने लगाई फांसी
तीन कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच गतिरोध खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली के विभिन्न नाकों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जहां शुक्रवार को ऐलान किया कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे मार्च करेंगे. गाजियाबाद से लगते गाजीपुर बॉर्डर के धरनास्थल पर एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
2- शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, देश के 116 जिलों में इंतजाम
भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की तैयारी पूरी है. अब वैक्सीनेशन शुरू होने की तारीख के ऐलान से पहले सभी जरूरी तैयारियों को परखना जरूरी है. इसके लिए केंद्र सरकार ने आज यानी 2 जनवरी 2021 से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (Dry Run) का फैसला किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर आज COVID-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन किया जाएगा.
3- पंजाब: CM कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. सीएम को धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर सीएम को धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. सीएम को जान से मारने की धमकी को लेकर मोहाली के फेज 11 थाने में मामला दर्ज हुआ है. यह इस साल यानी साल 2021 की पहली एफआईआर भी है.
4- नगालैंड और मणिपुर के जंगलों में लगी भयंकर आग, भारतीय वायु सेना ने मिशन पर भेजे विमान
नगालैंड की राजधानी कोहिमा के निकट स्थित 'ज़ुकोऊ घाटी' आग की चपेट में आ चुकी है. ज़ुकोऊ घाटी मणिपुर और नगालैंड राज्य की सीमाओं पर स्थित है. जो अपनी वाइल्डलाइफ के लिए बेहद संवेदनशील मानी जाती है. जुकोऊ घाटी को फूलों की घाटी भी कहा जाता है. दोनों राज्य की सरकारों के अनुरोध पर भारतीय वायुसेना द्वारा Mi-17V5 विमान की तैनाती कर दी गई है, जिससे आग को काबू में करने की कोशिश की जा रही है.
5- उत्तर भारत में ठंड का टॉर्चर जारी, दिल्ली में सुबह-सुबह हुई बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. इस बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में आज (शनिवार) सुबह-सुबह हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों के अधिकतर इलाकों में 02 जनवरी को बारिश (Rain) की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक रेवाड़ी, गुरुग्राम, सोनीपत, मथुरा, हाथरस, जिंद, पानीपत, करनाल, शामली, सहारनपुर, बागपत, में बारिश हो सकती है.