
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अगले हफ्ते से स्पुतनिक वी वैक्सीन की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी. तो वहीं अब कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच गैप 6-8 हफ्ते से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया गया है. जबकि कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच का अंतराल चार से आठ हफ्ते का था. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. अगले हफ्ते से भारत में मिलेगी Sputnik V वैक्सीन, जुलाई से देश में ही शुरू होगा उत्पादन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अगले हफ्ते से स्पुतनिक (Sputnik V) वैक्सीन की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी. 2 बिलियन डोज भारत में अगले पांच महीनों में उपलब्ध होगी. देसी और विदेशी वैक्सीन दोनों भारत में लगने लगेगी.
2. कोविशील्ड की दो डोज के बीच समय बढ़ाने को मंजूरी, अब 12 से 16 हफ्ते के बीच लगेगी वैक्सीन
अब कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच गैप 6-8 हफ्ते से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया गया है. अभी तक कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकों के बीच का अंतराल चार से आठ हफ्ते का था.
3. अलीगढ़ः ‘AMU स्ट्रेन’ का खौफ? 20 दिन में अब तक 16 फेकल्टी मेंबर्स की गई जान, कैंपस में पसरा सन्नाटा
यूनिवर्सिटी के मेडिकल डिपार्टमेंट ने भी अपने चेयरमैन के साथ एक प्रोफेसर को भी खोया है. कई रिटायर्ड प्रोफेसर भी अस्पताल में भर्ती हैं. अगर नॉन टीचिंग स्टाफ को भी मिला दिया जाए तो यूनिवर्सिटी से पिछले 20 दिन में ही कुल मौतों का आंकड़ा 40 बैठता है.
4. दिल्लीः घर में आईसीयू बेड सेटअप के नाम पर बीटेक छात्र ने की ठगी, पठानकोट से गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी ठग आर्यन ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना प्रोफाइल बनाया. वहीं पर उसने मैसेज डाला कि वो घर पर आईसीयू बेड सेटअप कर देगा.
5. PM Kisan: किसानों के खाते में आएंगे 19000 करोड़, पीएम मोदी कल करेंगे ट्रांसफर
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए शुक्रवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.