
देशभर में आज धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से छोटे किसानों को मजबूत बनाने का नारा दिया. तो वहीं सीपीआईएम ने भी 7 दशक बाद पहली बार विचारधारा में बदलाव कर स्वतंत्रता दिवस मनाया. उधर, अफगानिस्तान में तालिबान की ताकत बढ़ती जा रही है. ऐसे में बड़ा सियासी फेरबदल होने जा रहा है. पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें
छोटा किसान बने देश की शान, पीएम ने दिया 80% किसानों के उत्थान का नारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से छोटे किसानों को मजबूत बनाने का नारा दिया. उन्होंने छोटे किसानों को देश की शान बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि गांवों में जमीन घटती जा रही है. अस्सी फीसदी किसानों के पास दो हेक्टेयर से भी कम जमीन है. लोगों की आबादी बढ़ी है. यानी वो छोटे किसान हो गए हैं.
US में जन्म, अफगान आर्मी में रहे कर्नल, कौन हैं अफगानिस्तान की सत्ता पाने वाले अली अहमद जलाली
अफगानिस्तान में बड़ा सियासी फेरबदल होने जा रहा है. तालिबान की बढ़ती ताकत के बीच अफगानिस्तान में अब एक अंतरिम सरकार का गठन होना है जिसका हेड अली अहमद जलाली को बनाया जा रहा है. खबर है कि कुछ ही घंटों में अली अहमद जलाली को सत्ता सौंप दी जाएगी और अशरफ गनी का इस्तीफा हो जाएगा.
धनबादः जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले का सुराग देने वाले को CBI देगी 5 लाख का इनाम
धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की मौत की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने रविवार को हत्या से जुड़े सुराग देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. सीबीआई ने ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति इस मामले से जुड़े अहम सुराग देगा, उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.
7 दशक बाद पहली बार सीपीआईएम ने विचारधारा में किया बदलाव, धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) ने भी ट्रैक बदल दिया है. आजादी के इतने साल बाद पहली बार पार्टी ने कोलकाता के अपने दफ्तर पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया. सीपीआईएम की ओर से पूरे साल कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया गया तो वहीं पार्टी के नेताओं ने सार्वभौमिकता, एकता और गणतंत्र बरकरार रखने की शपथ ली.
जहां संक्रमण की दर 2% से कम, वहां खुलेंगे स्कूल, कर्नाटक सरकार ने जारी किए निर्देश
कर्नाटक ने उन जिलों में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया जहां Covid-19 टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) 2% से कम है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य के जिन जिलों में कोरोना की रफ्तार काबू में हैं, केवल वहीं स्कूल खोले जाएंगे. उन जिलों में स्कूल नहीं खोले जाएंगे जहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट अभी 2% से ऊपर है.