
भारत और चीन के सैनिक अरुणाचल प्रदेश में भी आमने-सामने आ गए थे. भारतीय सैनिकों ने 200 चीनी सैनिकों को रोक लिया था. वहीं, चीन के टॉप जनरल झांग जुडोंग की मौत हो गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर की घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से इजाफा हुआ है. राजस्थान रॉयल्स को बड़े अंतर से मात देकर कोलकाता ने प्लेऑफ की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.
1- अब अरुणाचल में आमने-सामने आए भारत-चीन के सैनिक, LAC पर 200 चीनी सैनिकों को जवानों ने रोका
भारत और चीन के बीच लेह में लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच अब अरुणाचल प्रदेश से भी तनातनी की खबर है. अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आमने-सामने आ गए. कमांडर स्तर की बातचीत के बाद ये मसला सुलझ गया. भारत और चीन, दोनों देशों के सैनिक पेट्रोलिंग के दौरान भिड़ गए थे. झड़प की ये घटना पिछले सप्ताह हुई थी.
2- चीन के टॉप जनरल झांग जुडोंग की मौत, लद्दाख विवाद के वक्त थे वेस्टर्न थियेटर के कमांडर
जनरल झांग जुडोंग चीन के टॉप कमांडर थे. उनको खुद चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने चुना था और वेस्टर्न थियेटर में तैनात किया था. वेस्टर्न थियेटर कमांड तिब्बत और शिनजियांग प्रांत के बॉर्डर और क्षेत्र में तैनात रहता है. जनरल झांग को यह जिम्मेदारी झाओ जोंगकि के रिटायर होने के बाद मिली थी. वह इस क्षेत्र में पिछले पांच सालों से तैनात थे.
3- 'गांवों में उतर गए BJP के झंडे', लखीमपुर पर अखिलेश ने योगी सरकार को फिर घेरा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर अपने लखीमपुर खीरी दौरे की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इसमें वे हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अखिलेश ने तस्वीरों के साथ बीजेपी पर हमला भी बोला है. उन्होंने लिखा, '' यूपी के शासन-प्रशासन ने लखीमपुर के नामजद आरोपी को समन भेजने की जो औपचारिक कार्रवाई की है, उससे जनाक्रोश और बढ़ गया है. 'लखीमपुर हत्याकांड' के बाद जिस तरह पूरे देश, विशेषकर यूपी में किसानों के बीच भावात्मक एकता जन्मी है वो अभूतपूर्व है. गांवों में बीजेपी के झंडे उतर गए हैं.''
4- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, जानिए आज कितना पहुंचा रेट
पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार महंगे होते पेट्रोल से आम आदमी परेशान है. कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल दोनों के दोनों के दाम शतक पूरा कर चुके हैं. तेल कंपनियों ने आज फिर डीजल और पेट्रोल दोनों की ईंधन कीमतों (Fuel Price) में बढ़ोत्तरी कर दी है. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज (गुरुवार) यानी 08 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं.
5- IPL: राजस्थान को रौंद कोलकाता ने ‘पक्की’ की प्लेऑफ की टिकट, मुंबई के मैच पर नजर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को आईपीएल 2021 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को करारी मात दी है. कोलकाता ने ये मुकाबला 86 रनों से जीता और राजस्थान की टीम को सिर्फ 85 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसी के साथ कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद और भी बढ़ गई है, अब कोई चमत्कार ही कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने से रोक सकता है.