
अमेरिका में कोरोना से अब तक 7 लाख लोगों की मौत हो गई है. पिछले साढ़े 3 महीने में 1 लाख लोगों की मौत हुई है. उधर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सूबे में महिलाओं को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. देश में नौकरशाह और पुलिस के आला अधिकारियों के रवैए को लेकर चीफ जस्टिस एनवी रमणा की एक अहम टिप्पणी ने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा. पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें....
मनीष हत्याकांडः तहरीर में 6 पुलिसकर्मियों के नाम लेकिन नामजद 3, क्या है पूरा खेल?
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में सामने आई तहरीर में छह पुलिसकर्मियों के नाम लिखे थे. इसी तहरीर के आधार पर दर्ज की गई एफआईआर में सिर्फ तीन पुलिसकर्मी ही नामजद हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की सिफारिश कर दी है लेकिन इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. क्या है तहरीर में छह पुलिस वाले और एफआईआर में महज तीन पुलिसकर्मियों की नामजदगी के पीछे का पूरा खेल?
अमेरिका में कोरोना वायरस से हो गईं 7 लाख मौतें, पिछले तीन महीने का आंकड़ा भी डरावना
अमेरिका में कोरोना का कहर थमा नहीं है. यहां अब तक कोरोना से 7 लाख लोगों की मौत हो गई. हालांकि, डेल्टा वेरिएंट का असर जब से कम हुआ है, अस्पतालों ने कुछ राहत की सांस ली है. चौंकाने वाली बात ये है कि अमेरिका में मौत का आंकड़ा 6 लाख से 7 लाख तक पहुंचने में सिर्फ साढ़े तीन महीने लगे. मरने वालों की संख्या बोस्टन की आबादी से ज्यादा है.
'India Today Healthgiri Awards 2021' आज, हेल्थकेयर वर्कर्स होंगे सम्मानित
एक बार फिर हेल्थगीरी पर आजतक/इंडिया टुडे ग्रुप का मंच सजने जा रहा है. दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर 'आजतक' लेकर आ रहा है 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगीरी अवॉर्ड्स'. पिछले साल यह कार्यक्रम वर्चुअल स्तर पर आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार यह भव्य आयोजन दिल्ली के ली मेरिडियन (Le Meridien) होटल में होगा.
चीफ जस्टिस एनवी रमणा की तीखी टिप्पणी, कहा- सबको पता है नौकरशाह और पुलिस अधिकारियों का रवैया
देश में नौकरशाह और पुलिस के आला अधिकारियों के रवैए को लेकर चीफ जस्टिस एनवी रमणा की एक अहम टिप्पणी ने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा. जस्टिस रमणा ने कहा कि इन अधिकारियों के आपत्तिजनक व्यवहार और रवैए को लेकर उनके मन में भी आक्रोश रहा है. वो इस बारे में काफी कुछ करना चाहते थे, लेकिन कुछ सीमाओं और मर्यादाओं की वजह से नहीं किया.
लखनऊ: धार्मिक स्थल के पास मांस बिक्री पर रोक, नॉनवेज रेस्तरां भी होंगे बंद
उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम पर भी चुनावी रंग चढ़ता नजर आ रहा है. शुक्रवार को लखनऊ नगर निगम की बैठक हुई. लखनऊ नगर निगम की इस बैठक पर चुनावी रंग साफ नजर आया. लखनऊ नगर निगम की बैठक में कई वार्ड के नाम बदलने से लेकर पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को दुकानें परमानेंट आवंटित करने तक, कई फैसले लिए गए.