Advertisement

Newswrap: पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को जबरदस्त बवाल हो गया. इसको लेकर सियासत भी तेज हो चुकी है. इस बीच बीजेपी नेता के काफिले का वीडियो भी सामने आया है जिससे हिंसा भड़की. पढ़ें ऐसी ही 5 बड़ी खबरें...

लखीमपुर खीरी में रविवार को हिंसा भड़क गई थी. (फोटो-PTI) लखीमपुर खीरी में रविवार को हिंसा भड़क गई थी. (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी में जबरदस्त बवाल हो गया. इस बीच बीजेपी नेता के काफिले का एक वीडियो आया है, जिसके बाद पूरी हिंसा भड़कने का आरोप है. वहीं, सोमवार तड़के लखीमपुर जाते वक्त प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पुलिस को कानून सिखाती दिख रहीं हैं. साथ ही क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में गिरफ्तार हुए आर्यन खान को सोमवार को राहत मिल सकती है. आईपीएल में केकेआर ने हैदराबाद को हरा दिया, जिसके बाद उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल में आज भी कोई राहत नहीं मिली है. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें....

Advertisement

1. लखीमपुर बवाल: देखें BJP के काफिले का वीडियो, जिससे किसानों को कुचलने का है आरोप

लखीमपुर खीरी में बवाल के बीच बीजेपी के काफिले का वीडियो सामने आया है. घटनास्थल का लाइव वीडियो है, जिसमें बीजेपी नेताओं के काफिले की गाड़ियां जा रही हैं जिससे किसानों को कुचलने का आरोप है. लखीमपुर में रविवार को उस वक्त हिंसा भड़क गई थी जब केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने कथित तौर पर किसानों को रौंद दिया था. इस हिंसा में 8 लोग मारे जा चुके हैं.

2. Lakhimpur kheri: 'हिम्मत है तो छू कर दिखाओ...', प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस को सिखाया 'कानून'!

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रहीं प्रियंका गांधी को सोमवार सुबह लगभग 5.30 बजे पुलिस ने सीतापुर में हिरासत में ले लिया. इस दौरान प्रियंका गांधी और पुलिसवालों के बीच लंबी कहासुनी भी हुई. प्रियंका गांधी ने पुलिसवालों को कहा कि वह सभी कानून जानती हैं और पुलिस उन्हें ऐसे ही बिना वारंट के नहीं पकड़ सकती.

Advertisement

3. ड्रग्स मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन खान को राहत, NCB नहीं मांगेगी कस्टडी, क्या मिलेगी जमानत?

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में मिले ड्रग्स के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है. एनसीबी ने कहा है कि वह आर्यन खान की हिरासत और मांग नहीं करेगी. आजतक/इंडिया टुडे को पता चला है कि जैसे ही आर्यन खान को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा, वैसे ही वकील उसकी जमानत के लिए आवेदन करेंगे.  4

4. Petrol-Diesel Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पेट्रोल के दाम, हफ्तेभर में 2.15 रुपये महंगा हुआ डीजल, जानें आज का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में आज (सोमवार) पेट्रोल और डीजल के दामों में फेरबदल नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 102.39 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 108.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दिल्ली में डीजल भी 90.77 रुपये प्रति लीटर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. 

5. IPL: दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर KKR को जिताया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा

आईपीएल में रविवार शाम को कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें केकेआर की जीत हुई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 115 रन बनाए थे. कोलकाता ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की और 6 विकेट से हैदराबाद को हराया. इसी के साथ उसके अब 12 प्वाइंट्स हो गए हैं, जिसके साथ उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी बचीं हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement