
अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में जांच में जुटी प्रयागराज पुलिस ने प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को हिरासत में ले लिया है. अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. उधर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार को ऐलान किया कि वह ब्रिटेन की अपनी आगामी यात्रा वहां पर भारतीयों के लिए क्वारंटाइन रूल्स में बदलाव किए जाने के फैसले की वजह से कैंसिल कर रहे हैं. इन खबरों समेत पढ़िए, मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबर.
अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में अब तक 3 हिरासत में, आनंद गिरी पर FIR
महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में जांच में जुटी प्रयागराज पुलिस ने प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को हिरासत में ले लिया है. अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.
ब्रिटिश सरकार पर भड़के शशि थरूर, बोले- क्वारंटाइन रूल्स भेदभावपूर्ण, रद्द की यात्रा
कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने सोमवार को ऐलान किया कि वह ब्रिटेन की अपनी आगामी यात्रा वहां पर भारतीयों के लिए क्वारंटाइन रूल्स में बदलाव किए जाने के फैसले की वजह से कैंसिल कर रहे हैं. उन्होंने ब्रिटेन की नीति को भेदभावपूर्ण करार दिया.
कोरोना के खिलाफ जंग: भारत को अक्टूबर में मिल सकती है J&J वैक्सीन की पहली खेप
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को जल्द ही एक और वैक्सीन का साथ मिल सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर के महीने में भारत को जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिल सकती है.
‘पंजा दिखाकर नहीं बजरंग बली का घूंसा बनाकर कहें भारत माता की जय’, बोले UP के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सोमवार को बहराइच में हीरक जयंती समारोह को संबोधित किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने मंच से भारत माता की जय के नारे लगवाए, इसका फायदा बताया और बताया कि कैसे इस नारे से 'हिन्दुस्तानी' और 'पाकिस्तानी' की पहचान की जा सकती है.
बेंगलुरुः 100 साल के बुजुर्ग ने उड़ाया विमान, पायलट बोले- कभी नहीं भूलूंगा ये दिन
आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के रहने वाले 100 साल रामुडु एक दिन के को-पायलट बने. उन्होंने बेंगलुरु में फ्लाइट इंस्ट्रक्टर ऑड्रे मबेन के साथ प्लेन उड़ाया.