Advertisement

NewsWrap- पढ़ें, शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में कोरोना डराने लगा है. ऐसे में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है. जबकि बंगाल में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि आज दीदी, चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं. केंद्रीय वाहिनी को गाली दे रही हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे (File-PTI) सीएम उद्धव ठाकरे (File-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

महाराष्ट्र में कोरोना डराने लगा है. ऐसे में कोरोना पर काबू पाने के लिए आज महाराष्ट्र में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है. जबकि बंगाल में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि आज दीदी, चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं. केंद्रीय वाहिनी को गाली दे रही हैं. पढ़ें, शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. सर्वदलीय बैठक में CM उद्धव बोले- महाराष्ट्र में लॉकडाउन के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं

महाराष्ट्र में कोरोना डराने लगा है. रोज नए रिकॉर्ड टूट रहे हैं. कोरोना पर काबू पाने के लिए आज महाराष्ट्र में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है.  

2. कृष्णानगर में बोले PM मोदी- चुनाव में हार देख अपने पुराने खेल पर उतर आईं दीदी

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर लगातार हमला करते हुए कहा कि आज दीदी, चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं. केंद्रीय वाहिनी को गाली दे रही हैं. EVM को गाली दे रही हैं.

3. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, इन शहरों में बढ़ाया लॉकडाउन

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. राज्य के कई शहरों में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.  बता दें कि फिलहाल राज्य के सभी शहरों में शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन लागू है. 

4. गुजरात: रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मेडिकल स्टोर पर लगी लाइन, BJP प्रदेश अध्यक्ष दे रहे फ्री में

कोरोना संक्रमण के बीच सबसे ज्यादा डिमांड बढ़ी रेमडेसिविर इंजेक्शन की. ये इंजेक्शन कोरोना के लिए बेहद असरदार माना जाता है. ऐसे में मेडिकल स्टोर पर इस इस इंजेक्शन लेने को लेने के लिए लाइन लगी है, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष ने इस इंजेक्शन को फ्री में दे रहे हैं.

5. कोरोना पर पारदर्शिता लाए केंद्र सरकार, सही आंकड़े करे पेश, सोनिया गांधी का केंद्र पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हालात को लेकर पारदर्शिता होनी चाहिए. सरकार को कोरोना से संक्रमित और मारे गए लोगों के सही आंकड़े पेश करने चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement