Advertisement

Newswrap: पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के कुछ शहरों में लॉकडाउन तो कुछ इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुए हादसे के मामले में निर्वाचन आयोग राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है.

QUAD सम्मेलन में PM मोदी. QUAD सम्मेलन में PM मोदी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के कुछ शहरों में लॉकडाउन तो कुछ इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को (12 मार्च) हुए पहले QUAD वर्चुअल सम्मलेन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई दुर्घटना के मामले में निर्वाचन आयोग राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है. इन खबरों के साथ पढ़िए शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

Corona Updates: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, नागपुर में लॉकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़

महाराष्ट्र में हालात को काबू करने के लिए उद्धव सरकार ने 8 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन या आशिंक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवा की छूट रहेगी.

QUAD की मीटिंग में PM मोदी ने कोरोना वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन को लेकर कहीं ये बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को (12 मार्च) हुए पहले QUAD वर्चुअल सम्मलेन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया. QUAD चार देशों का एक समूह है जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान जैसे चार प्रमुख देश हैं.

ममता को कैसे लगी चोट? मुख्य सचिव की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं चुनाव आयोग, और जानकारी मांगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई दुर्घटना के मामले में निर्वाचन आयोग राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है. आयोग ने मुख्य सचिव से और विस्तृत व स्पष्ट रिपोर्ट मांगी है. ये रिपोर्ट शनिवार शाम पांच बजे तक सौंपनी होगी.

 UP: लखनऊ में वसीम रिजवी के खिलाफ मौलाना कल्बे जव्वाद की रैली, गिरफ्तारी की भी कर चुके हैं मांग

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ 14 मार्च को लखनऊ में प्रदर्शन की तैयारी है. इस रैली में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद भी शामिल होंगे. "तहफ्फुजे कुरान" के नाम से यह रैली निकाली जाएगी.

जोधपुरः टूरिस्ट बस और ट्रक की भिड़ंत, दिल्ली के 5 यात्रियों की मौत

राजस्थान के जोधपुर में हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा जोधपुर के फलोदी में हुआ है. मिनी टूरिस्ट बस और ट्रेलर की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई और 6 बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement