Advertisement

NewsWrap: पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं, जम्मू कश्मीर में बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने एक ड्रोन को मार गिराया.

महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात (फोटोः पीटीआई) महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात (फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं, जम्मू कश्मीर में बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने एक ड्रोन को मार गिराया. इस ड्रोन से पांच किलो आईईडी बरामद किया गया है. आरबीआई भी डिजिटल करेंसी शुरू करने की तैयारी में है. इसके अलावा भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला आज खेला जाना है. 

Advertisement

1- महाराष्ट्र में 'महाबाढ़' से हाहाकार, कोंकण में 6 हजार लोग फंसे, अभी भी अलर्ट पर पालघर-ठाणे

महाराष्ट्र (Maharashtra Flood) में मॉनसून का मौसम आफत लेकर आया है. राज्य के कई इलाकों में हो रही बरसात के कारण कई जगहों पर बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन गए हैं. कई जिले पानी-पानी हो गए हैं और अभी भी हालात सुधरते हुए नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए कोंकण कोस्ट के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर समेत आसपास के इलाकों में बारिश के कारण भयावह हालात हैं.

2- जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने गिराया ड्रोन, 5 किलो IED बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. यहां के अखनूर में पुलिस ने ड्रोन को मार गिराया. बताया जा रहा है कि ड्रोन से पुलिस ने IED भी बरामद किया है. जम्मू-कश्मीर में पिछले 1 महीने से ड्रोन गतिविधियां तेज हुई हैं. यहां 27 जून को भारतीय वायुसेना स्टेशन पर विस्फोटक गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था. जानकारी के मुताबिक, ड्रोन से 5 किलोग्राम आईईडी बरामद हुआ है. इसे असेंबल किया जाना था और इसका इस्तेमाल आतंकियों द्वारा किया जाता.

Advertisement

3- रिजर्व बैंक लाएगा डिजिटल करेंसी! डिप्टी गवर्नर ने दी ये जानकारी

योजना के मुताबिक RBI पायलट आधार पर थोक (Wholesale) और खुदरा (Retail) क्षेत्रों में डिजिटल करेंसी शुरू करने की तैयारी में है. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर ने कहा कि लोगोंं को बगैर सरकारी गारंटी वाली डिजिटल करेंसी में उतार-चढ़ाव के असर से बचाने की जरूरत है. उनका संकेत बिटकॉइन जैसे अनअथरॉइज्ड डिजिटल करेंसी की ओर था. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों के केंद्रीय बैंक इसे पेश करने की दिशा में काम कर रहे हैं. 

4- अफगानिस्तान में कदम-कदम पर खतरा, 'लाइफ लाइन' पर कब्जे की कोशिश में तालिबान

अफगानिस्तान (Afghanistan) जहां से अमेरिका (US) ने बीस साल बाद अपने कदम वापस खींच लिए, उस अफगानिस्तान में अब कदम-कदम पर तालिबान (Taliban) के आतंकवादियों का खतरा है. तालिबान जानता है कि अगर उसे अफगानिस्तान पर कब्जा करना है तो अफगानिस्तान के हाईवे पर कब्जा करना होगा और अफगान फोर्सेज किसी भी कीमत पर ऐसा होने नहीं देना चाहतीं. काबुल से कंधार जाने वाले हाइवे पर 'आजतक' की मुलाकात अफगान फोर्स की एक ऐसी ही टुकड़ी से हो गई, जो इस हाइवे को तालिबान के कब्जे से बचाने के लिए तैनात है.

5- IND vs SL: आज श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने उतरेंगे धवन के धुरंधर

टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ 'क्लीन स्वीप' करने उतरेगी. साथ ही तीसरे और आखिरी वनडे मैच से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के सामने दुविधा होगी कि वह आखिरी मैच में प्रयोग करें या ‘क्लीन स्वीप’ के लिए विजयी संयोजन को बरकरार रखें. शुक्रवार को कोलंबो में यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.00 बजे शुरू होगा. शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने पहला मैच 7 विकेट से जीता, जबकि दूसरे मैच में मिली 3 विकेट से जीत में दीपक चाहर ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement