
मध्यप्रदेश के विदिशा में बड़ा हादसा हो गया. यहां कुएं में लड़के के गिरने के बाद उसे निकालने पहुंचे 30 से ज्यादा लोग कुएं में जा गिरे. चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. उधर, पंजाब में सिद्धू और अमरिंदर सिंह के खिलाफ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
J-K: श्रीनगर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, दो आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar Encounter) में शुक्रवार सुबह से चल रहे एनकाउंटर में सेना को सफलता मिली है. दानमार इलाके की आलमदार कॉलोनी में जवानों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
विदिशा हादसा: कुएं में गिरे लोगों को निकालने का काम जारी, अबतक 4 की मौत, मुआवजे का ऐलान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 120 किलोमीटर दूर विदिशा (Vidisha) जिले के गंजबासौदा में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां लाल पठार गांव में कुएं में लड़के के गिरने के बाद उसे निकालने पहुंचे लोगों की भीड़ की वजह से कुआं धंस गया, जिसके चलते करीब 30 से ज्यादा लोग अंदर जा गिरे. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू अभियान जारी है.
Mumbai में मुसीबत बनी बारिश, शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव, आवागमन बाधित
मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही है. शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया है. दादर, सायन, हिंदमाता, अंधेरी सब-वे, गांधी मार्केट, कुर्ला और वो तमाम इलाके जहां बारिश की वजह से जलभराव हो गया.
खत्म नहीं हुई पंजाब की जंग? विवाद के बीच फिर दिल्ली बुलाए गए सिद्धू
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में जारी जंग अब खुलकर सामने आ गई है. कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब यूनिट का अध्यक्ष बनाए जाने की खबर के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलग बैठक बुलाई है, उधर, पार्टी हाईकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली बुलाया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के गांधीनगर के नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. ये देश का पहला रिडेवलप रेलवे स्टेशन होगा और यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी.