
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में अभियुक्त और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के लापता होने की खबर है. चोकसी एंटीगा और बारबुडा में लापता हो गया है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस बीच जांच एजेंसी सीबीआई का नया बॉस चुनने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की सोमवार को बैठक हुई.
1. PNB घोटालाः अभियुक्त मेहुल चोकसी संडे से लापता, एंटीगा पुलिस ने लोगों से मांगी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में अभियुक्त और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के लापता होने की खबर है. चोकसी एंटीगा और बारबुडा में लापता हो गया है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस बीच माना जा रहा है कि वह एंटीगा से भाग गया और अब क्यूबा में है जहां उसका अपना घर है.
2. CBI का नया बॉस कौन? रेस में हैं ये तीन नाम, PM मोदी की अध्यक्षता में बैठक
देश की प्रीमियम जांच एजेंसी सीबीआई का नया बॉस चुनने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की सोमवार को बैठक हुई. इस बैठक में सीबीआई डायरेक्टर के लिए 3 नामों पर विचार किया गया. इनमें सुबोध जायसवाल, के आर चंद्रा और वीकेएस कौमुदी के नाम शामिल हैं.
3. EWS कोटे से भाई की नियुक्ति पर बवाल, यूपी के मंत्री बोले- करा लो जांच
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं विधायक, मंत्री हूं तो भाई कैसे ईडब्ल्यूएस कैसे हो गया तो भाई की अलग आइडेंटिटिटी है. उन्होंने कहा कि भाई के पास प्रशासन की तरफ से दिया गया प्रमाण पत्र है.
4. Corona Updates: देश में करीब 40 दिन बाद 2 लाख से कम नए केस, 24 घंटे में 3498 मरीजों की मौत
देश में बीते कई दिनों से पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है. जिससे कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है. राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर यानी रिकवरी रेट करीब 89 प्रतिशत है.
5. गुरु की बेटी से शादी, शर्मीला मिजाज... सागर हत्याकांड के बाद 'अर्श से फर्श' पर सुशील कुमार
सागर हत्याकांड में फंसे रेसलर सुशील कुमार की 18 फरवरी 2011 को महाबली सतपाल की बेटी सावी सहरावत से शादी हुई, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि सुशील ने शादी से पहले अपने गुरु की बेटी को देखा तक नहीं था.