Advertisement

NewsWrap- पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला जारी है. राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रह गया है. तो वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट को लेकर जारी सियासत के बीच बीजेपी ने दीवार पर ऐसे स्लोगन लिखे हैं, जिनसे सियासी पारा और चढ़ गया है.

ममता की चोट को लेकर बंगाल में राजनीति तेज (फाइल-पीटीआई) ममता की चोट को लेकर बंगाल में राजनीति तेज (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला जारी है. राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रह गया है. तो वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट को लेकर जारी सियासत के बीच बीजेपी ने दीवार पर ऐसे स्लोगन लिखे हैं, जिनसे सियासी पारा और चढ़ गया है. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा', राहुल के बयान पर बोली BJP-'एजेंट' जैसा काम कर रहे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला जारी है. राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रह गया है. अपने ट्वीट में एक विदेशी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट का हवाला दिया.

2. ममता की चोट पर बीजेपी का वार, 'कालीघाट की मैना नहीं बोलती सच, पांव नहीं टूटा, टूट गया है मन'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट को लेकर जारी सियासत के बीच बीजेपी ने आक्रामक रूप धारण कर लिया है. बीजेपी ने दीवार पर ऐसे स्लोगन लिखे हैं, जिनसे सियासी पारा और चढ़ गया है.

3. महाराष्ट्र-पंजाब में कोरोना की तेजी खतरनाक, यूपी-बंगाल में कम आ रहे केस

महाराष्ट्र, केरल और पंजाब आदि राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में अब एक लाख से अधिक एक्टिव केस हो चुके हैं. मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा टिपिंग पॉइंट पर हैं. हालांकि, देश में डेथ रेट कम हुआ है और रिकवरी रेट बढ़ा है.  

Advertisement

4. ब्रह्म कुमारीज की मुख्य प्रशासक दादी हृदय मोहिनी का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठन ब्रह्म कुमारीज की मुख्य प्रशासक दादी हृदय मोहिनी का आज गुरुवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 93 साल की थीं. उनका पिछले 2 हफ्ते से अस्पताल में इलाज चल रहा था.

5. कुरान की कुछ आयतें हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका!

कुरान पाक की 26 आयतों को क्षेपक यानी बाद में जोड़ी गई आयतें बताते हुए उनको पवित्र किताब से हटाने का आदेश देने की मांग करने वाली जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement