Advertisement

Newswrap: पढ़ें, शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 16 मई की रात से 31 मई के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 1 करोड़ 92 लाख वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर से पुलिस ने पूछताछ की है.

भारत में स्पूतनिक वी का पहला डोज लगा (फोटो-पीटीआई) भारत में स्पूतनिक वी का पहला डोज लगा (फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

भारत में शुक्रवार को पहले शख्स को स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाई गई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 16 मई की रात से 31 मई के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 1 करोड़ 92 लाख वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर से पुलिस ने पूछताछ की है. इजरायल और फिलिस्तीन की लड़ाई अब कानपुर पहुंच गई है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. भारत में पहले शख्स को लगी रूस की Sputnik V, कोरोना से जंग में और आएगी तेजी

भारत में शुक्रवार को पहले शख्स को स्पूतनिक V वैक्सीन लगाई गई है. अब तक भारत के पास दो टीके (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) ही मौजूद थे. स्पूतनिक V ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में स्पूतनिक V का पहला डोज दिया गया. हमें गर्व है कि कोरोना के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में हम उनके साथ खड़े हैं. स्पूतनिक V एक रूसी-भारतीय वैक्सीन है. इस वैक्सीन के एक बड़े हिस्से का उत्पादन भारत में होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस साल भारत में 850 मीलियन डोज यानी की साढ़े आठ करोड़ डोज तैयार कर ली जाएगी.

2. राज्यों को 16 से 31 मई के बीच 1.92 करोड़ वैक्सीन भेजेगी केंद्र सरकार: प्रकाश जावड़ेकर

Advertisement

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 16 मई की रात से 31 मई के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 1 करोड़ 92 लाख वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन फ्री में राज्य सरकारों को दिए जाएंगे. इससे पहले सरकार ने दावा किया कि देश में अगस्त से लेकर दिसंबर के बीच वैक्सीन की 216 करोड़ डोज़ उपलब्ध हो जाएंगी.

3. श्रीनिवास से पूछताछ पर भड़की कांग्रेस, कहा- मदद करने वाले फरिश्तों को शिकार बना रही मोदी सरकार

कोरोना संकट के इस दौर में सोशल मीडिया पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी काफी चर्चा में हैं. इस बीच शुक्रवार को द‍िल्‍ली पुल‍िस ने श्रीनिवास से पूछताछ की तो कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने इसपर रिएक्ट किया. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इशारों में सरकार पर तंज कसा.

4. श्रीनिवास के बाद गौतम गंभीर से भी दिल्ली पुलिस ने मांगा जवाब, BJP सांसद बोले- प्रक्रिया का राजनीतिकरण ना हो

कोरोना संकट के बीच फैबीफ्लू दवा के वितरण को लेकर दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद गौतम गंभीर से जवाब मांगा. इस पर सांसद गंभीर ने आज शुक्रवार को कहा कि हमने पुलिस को सभी डिटेल्स सौंप दी है. मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ दिल्ली और यहां के लोगों की सेवा करता रहूंगा. बीजेपी सांसद ने विपक्षी दलों को नसीहत देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

Advertisement

5. इजरायल-फिलिस्तीन की लड़ाई में कूदे कानपुर के नेता! होर्डिंग लगाने पर मोहल्ले के लोगों ने ही सिखा दिया सबक

इजरायल और फिलिस्तीन की लड़ाई से कानपुर का कोई लेना-देना भले न हो, लेकिन यहां के नेता अपने-अपने हिसाब से हर लड़ाई में अपना मौका निकालने में लग जाते हैं, यही मौका कभी-कभी उल्टा भी पड़ जाता है. ऐसा ही हुआ है कानपुर के सपा नेता मुनाफुद्दीन, आबिद और जफरखांन के साथ. मुनाउद्दीन सपा के विधानसभा छावनी अध्यक्ष हैं बाकी दोनों वार्ड अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हैं. इन दोनों को ही इजरायल-फिलिस्तीन मामले के बीच में कूदना भारी पड़ गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement