
अफगानिस्तान में चीन ने एक बार फिर तालिबान की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. चीन ने तालिबान को अफगानिस्तान में एम्बेसी चालू रखने और आर्थिक मदद का भरोसा भी दिया है. उधर, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका निधन गुरुवार को हार्ट अटैक से हो गया था. इन खबरों के साथ पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
सरकार गठन से पहले तालिबान ने की चीन से बात, आर्थिक मदद के साथ एम्बेसी चालू रखने का मिला भरोसा
तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में अपनी नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के साथ अब तालिबान (Taliban) अलग-अलग देशों से संपर्क साध रहा है. गुरुवार को तालिबान के नेताओं ने चीन के विदेश राज्य मंत्री से बात की. चीन ने तालिबान को काबुल (Kabul) में एम्बेसी चालू रखने और आर्थिक मदद देने का भरोसा दिया है.
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज, जानिए आखिरी घंटों की पूरी कहानी
इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का कार्डियक अरेस्ट के चलते गुरुवार को निधन हो गया. दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला ने बुधवार रात सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं, लेकिन अगली सुबह वह उठ नहीं सके. अस्पताल ले जाने के बाद एक्टर के निधन की पुष्टि हुई. निधन के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसके बाद आज (शुक्रवार) अंतिम संस्कार होगा.
UP में रहस्यमयी बुखार की दहशत, लखनऊ में 400 केस, फिरोजाबाद में 50 की मौत, 3 डॉक्टर सस्पेंड
मौसम में बदलाव के चलते उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अब वायरल ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. यहां तमाम सरकारी अस्पतालों में 40 बच्चों समेत 400 वायरल से संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया गया है. ओपीडी में 20% मरीज बुखार, सर्दी और कन्जेशन के आ रहे हैं. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि यह सीजनल फ्लू है. वायरल के मरीज अचानक बढ़ने से अस्पतालों में दहशत का माहौल है. फिरोजाबाद में बुखार से मरने वालों की संख्या 50 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 6 और लोगों की मौत हुई है. लापरवाही के आरोप में तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है.
झारखंड: योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रहीं...भूख से मौत के मामले में HC की सोरेन सरकार को फटकार
झारखंड हाईकोर्ट (High Court of Jharkhand) ने भुखमरी से मौत के मामले में सुनवाई करते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार (Jharkhand government) को कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती इलाके में अभी भी लोग आदिम युग (primitive age) में जी रहे हैं. इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा, इन इलाकों में अभी भी लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही हैं.
UP: मेडिकल कालेज का दावा, भारतीय वैक्सीन के दोनों डोज के बाद 97% लोगों में बनी एंटीबॉडी
एरा लखनऊ मेडिकल कालेज ने वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके कुल 246 स्वास्थ्यकर्मियों का लाटरी के माध्यम से चयन किया गया और उनके शरीर में बनने वाली विकसित एंटीबॉडी पर रिसर्च शुरू किया. चयनित स्वास्थ्यकर्मियों में 34 डॉक्टर, 35 नर्सिंग स्टाफ, 65 पैरामेडिकल, 71 हाउसकीपिंग और 42 सुरक्षाकर्मी शामिल थे. इन सभी पर कोविड-19 ऐंटी बाडी का आंकलन 1 और 4 महीने के अंतराल पर किया गया.