Advertisement

Newswrap: पढ़ें, सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि तीसरी लहर को लेकर लोग आशंकाएं ना पालें. इस बाबत लगातार शोध और अनुसंधान किए जा रहे हैं. दुनिया के कई देशों के साथ  और अनुभव साझा किए जा रहे हैं. लिहाजा सतर्क जरूर रहें, लेकिन चिंता ना पालें.  

कोरोना की तीसरी लहर की आहट कोरोना की तीसरी लहर की आहट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

1- Toolkit केस में Twitter के दिल्ली और गुरुग्राम दफ्तर पहुंची स्पेशल सेल 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम Twitter के लाडो सराय दफ्तर पहुंची है. स्पेशल सेल की टीम टूल किट मामले की जांच को लेकर Twitter के दफ्तर पहुंची है. इतना ही नहीं गुरग्राम के Twitter के दफ्तर पर भी स्पेशल टीम पहुंचने वाली है. यानी कि एक साथ Twitter के 2 दफ्तर पर स्पेशल सेल जांच के लिए पहुंची है. 

Advertisement

2- कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर ज्यादा असर होने की आशंका नहीं! सुरक्षित रहेंगे 

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि तीसरी लहर को लेकर लोग आशंकाएं ना पालें. इस बाबत लगातार शोध और अनुसंधान किए जा रहे हैं. दुनिया के कई देशों के साथ  और अनुभव साझा किए जा रहे हैं. लिहाजा सतर्क जरूर रहें, लेकिन चिंता ना पालें.  

3- बाबा रामदेव बोले- मॉडर्न मेडिकल साइंस का सम्मान, पर एलोपैथी के पास सिरदर्द का भी स्थायी इलाज नहीं 

बाबा रामदेव ने आज तक के मंच पर अपने बयान के लिए एक बार फिर खेद जताया है. बाबा रामदेव ने कहा कि डॉ हर्षवर्धन की बात का आदर करते हुए उन्होंने करुणा के  के साथ अपनी बात कही है ताकि ये विवाद खत्म हो.

4- पहलवानों और अखाड़ों की अदावत नई नहीं, सुशील से पहले ये मामले रहे चर्चा में

Advertisement

सागर हत्याकांड में रेसलर सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अब उनका नाम अखाड़े की बजाय जुर्म की दुनिया से जोड़ा जा रहा है. पहलवानों और अपराध का गठजोड़ कोई नई बात नहीं है. 

5- अखबारों में ऐड देकर 500 अरब डॉलर के निवेश की पीएम मोदी से मांगी इजाजत, सोशल मीडिया पर चर्चा 

देश के कई प्रमुख अखबारों में पहले पन्ने पर सोमवार एक ऐड देखकर लोग चौंक गए. इस ऐड में दावा किया गया कि अमेरिकी कंपनी लैंडोमस रियल्टी Inc. भारत की कई बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स में 500 अरब डॉलर (करीब 36,47,350 करोड़ रुपये) का निवेश करना चाहती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement