Advertisement

अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी और उत्पीड़न मामले में NHRC ने पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब

पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी और उत्पीड़न के मामले में NHRC ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है. ठाकुर की पत्नी ने गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ अमानवीय व्यवहार के सम्बन्ध में राष्ट्रीय मानाविधर आयोग को शिकायत दी थी.

Amitabh Thakur Amitabh Thakur
संतोष शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • 'गिरफ्तारी के दौरान ठाकुर के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार'
  • ठाकुर की पत्नी ने NHRC को दी थी शिकायत

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी और उत्पीड़न के मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है.

ठाकुर की पत्नी व एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के गिरफ्तारी से जुड़े नियम तोड़कर उनके पति की गिरफ्तारी किये जाने और गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ अमानवीय व्यवहार के सम्बन्ध में राष्ट्रीय मानाविधर आयोग को शिकायत देकर कार्रवाई का अनुरोध किया था. 

Advertisement

शिकायत में उन्होंने जिला कारागार लखनऊ में अमिताभ पर हो रहे अत्याचारों व मानवाधिकारों के उल्लंघन का भी जिक्र किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ को सभी डॉक्युमेंट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यह भी कहा है कि आदेश की अवहेलना करने पर आयोग द्वारा मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कोएर्सिव एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि गिरफ्तारी के दौरान अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि गोमती नगर पुलिस द्वारा उन्हें उनके घर से बिना कारण बताये जबरदस्ती  हिरासत में लिया गया व पुलिसकर्मियों में उनके साथ मार पीट की गयी.

बता दें कि रेप पीड़िता ने अमिताभ पर उस पर रेप करने के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय को बचाने का आरोप  लगाया था. साथ ही मुख्तार अंसारी के कहने  पर उसके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया था. पीड़िता ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपने दोस्त के साथ खुद को आग लगा ली थी. इलाज के दौरान अस्पताल में दोनों की मौत हो गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement