Advertisement

कोयंबटूर कार बम ब्लास्ट केस में NIA का एक्शन, जांच एजेंसी ने 15वें आरोपी को किया अरेस्ट

जांच से पता चला कि तहनसीर और तौफीक ने हमले से ठीक एक सप्ताह पहले मुबीन के घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी. तहनसीर के डिजिटल डिवाइस की जांच से यह भी पता चला कि उसके पास ISIS से प्रेरित साहित्य था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल कोयंबटूर में हुए बम ब्लास्ट केस में 15वें आरोपी की गिरफ्तारी की है. ये मामला शुरुआत में कोयंबटूर शहर के उक्कदम पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज किया था और बाद में इस केस को  NIAको सौंप दिया गया. जिसने 27 अक्टूबर 2022 को आधिकारिक तौर पर इसे दर्ज किया था. इस ब्लास्ट में एक आत्मघाती हमलावर आरोपी जेम्सा मुबीन (ए-1) की मौत हो गई थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोयंबटूर निवासी ताहनसीर के रूप में हुई है. उसने अन्य आरोपियों जेम्सा मुबीन और मोहम्मद थौफीक के साथ मिलकर आतंकी हमले की साजिश रची. कार बम विस्फोट पिछले साल 23 अक्टूबर को कोयंबटूर उक्कदम में ईश्वर कोविल स्ट्रीट पर प्राचीन अरुलमिगु कोट्टई संगमेश्वर थिरुकोविल मंदिर के सामने हुआ था. 

जिस गाड़ी में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ले जाया जा रहा था, उसे आरोपी जेम्सा मुबीन चला रहा था. इस हमले में जेम्सा की मौत हो गई थी. जेम्सा से ताहनसीर और मोहम्मद तौफीक जुड़े हुए थे.

जांच से पता चला कि तहनसीर और तौफीक ने हमले से ठीक एक सप्ताह पहले मुबीन के घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी. तहनसीर के डिजिटल डिवाइस की जांच से यह भी पता चला कि उसके पास ISIS से प्रेरित साहित्य था और उसने जानबूझकर आतंकी घटना के बाद खास मोबाइल-आधारित एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर और ऐप्स का उपयोग कर आपत्तिजनक सामग्री को हटा दिया था, ताकि वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजर से बच सके.

Advertisement

जांच से पता चला कि ब्लास्ट में मरने वाला आरोपी जेम्सा कट्टरपंथी ISIS विचारधारा से प्रेरित था. आतंकी हमले को अंजाम देने से पहले जेम्सा ने निष्ठा की शपथ ली थी. एनआईए ने पहले इस मामले में 20 अप्रैल और 2 जून 2023 को 11 संदिग्धों के खिलाफ चेन्नई के पूनमल्ली में NIA कोर्ट के समक्ष दो अलग-अलग चार्जशीट दायर की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement