Advertisement

कर्नाटक के हुबली और मैसूर में NIA का एक्शन, PFI के पूर्व सचिव के घर छापा

कर्नाटक के हुबली और मैसूर में जांच एजेंसी NIA ने शनिवार को छापे की कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक NIA ने एनआईए ने हुबली में SDPI नेता इस्माइल नालबंद के घर पर छापा मारा है. वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से मिली लीड के आधार पर पिछले दिनों 8 राज्यों की पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कर्नाटक समेत देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सगाय राज
  • हुबली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

कर्नाटक के हुबली और मैसूर में जांच एजेंसी NIA ने शनिवार को छापे की कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक NIA ने एनआईए ने हुबली में SDPI नेता इस्माइल नालबंद के घर पर छापा मारा है. तो वहीं मैसूर में PFI के पूर्व सचिव सुलेमान के घर पर रेड की कार्रवाई की गई है. 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से मिली लीड के आधार पर पिछले दिनों 8 राज्यों की पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह दूसरे राउंड की रेड बताई गई थी. कर्नाटक, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में एक साथ एक्शन हुआ था. इस दौरान कर्नाटक से पीएफआई के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement


इस दौरान कर्नाटक से पीएफआई के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. यहां कई शहरों से लोग पकडे़ गए थे. कोलार से 6 लोग गिरफ्तार किए गए थे. जबकि कर्नाटक के बीदर से sdpi का नेता पकड़ा गया था.

कर्नाटक के अलावा पिछले दिनों असम के कामरूप जिले से पीएफआई से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. असम पुलिस के डीजीपी (कानून-व्यवस्था) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की थी. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि प्रतिबंधित पीएफआई के चार सदस्यों को कामरूप जिले के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया था. इस गिरफ्तारी के साथ ही असम में पीएफआई से जुड़े करीब 40 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement