Advertisement

NIA ने कश्मीरी एक्टिविस्ट खुर्रम परवेज को किया गिरफ्तार, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामला

एनआईए ने एनजीओ को लेकर चल रही जांच के संबंध में खुर्रम परवेज को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इफान मेहराज नाम के एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया था.

खुर्रम परवेज खुर्रम परवेज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद कश्मीरी कार्यकर्ता खुर्रम परवेज (Khurram Parvez) को बुधवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. परवेज देश विरोधी गतिविधियों के लिए नवंबर 2021 से जेल में बंद थे. 

एनआईए ने इससे पहले श्रीनगर से इरफान मेहराज को गिरफ्तार किया था. एनआईए ने एनजीओ को लेकर चल रही जांच के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है. यह अक्टूबर 2020 में दर्ज मामले में पहली गिरफ्तारी है. मेहराज दरअसल खुर्रम परवेज का करीबी सहयोगी था और उनके संगठन जेकेसीसीएस के साथ काम कर रहा था.

Advertisement

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि टेरर फंडिंग मामले में परवेज को बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जहां से उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ 13 मई 2022 को छह अन्य लोगों के साथ चार्जशीट दाखिल की गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement