Advertisement

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान से ऑपरेट करने वाले इस आतंकी की NIA ने जब्त की संपत्ति, कंधार प्लेन हाईजैक से था कनेक्शन

कंधार हत्याकांड में छूटकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान जाने वाले और वहां से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकी मुश्ताक जरगर के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने आतंकी की संपत्ति कुर्क कर ली है. यहा एक्शन श्रीनगर में लिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

NIA ने पाकिस्तान में बैठकर भारत की सरजमीं पर बैठकर भारत के खिलाफ षडयंत्र की साजिश रचने वाले आतंकी की संपत्ति कुर्क कर ली है. जांच एजेंसी ने अल-उमर मुजाहिदीन के संस्थापक और मुख्य कमांडर मुश्ताक जरगर उर्फ लट्राम की श्रीनगर स्थित संपत्ति कुर्क कर ली है. 

कुख्यात जरगर को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के साथ ही कंधार हाईजैक में छुड़ा लिया गया था. 1999 में कंधार में अपहरण किए गए इंडियन एयरलाइंस के विमान 814 (IC 814) के यात्रियों के बदले मसूद के साथ ही जरगर को भी छोड़ गया था. आतंकी जरगर 1989 में पूर्व गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण में भी शामिल था.

Advertisement

दो घरों को किया गया कुर्क

श्रीनगर के गनई मोहल्ला जामिया मस्जिद नौहट्टा श्रीनगर में जरगर के दो घरों को कुर्क किया गया है. प्रक्रिया एनआईए की टीम ने जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की है. जरगर के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज है. वह अपनी रिहाई के बाद से ही पाकिस्तान में बैठकर काम कर रहा है और घाटी में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता है. 

अल-कायदा से गहरे संबंध

इससे पहले जरगर जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट से जुड़ा था और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी लेता था. वह हत्याओं सहित कई जघन्य अपराधों में भी शामिल रहा है. अल-कायदा और जेएम जैसे अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ उसके घनिष्ठ संबंध बताए जाते हैं. 

UAPA के तहत आतंकी घोषित

जरगर को केंद्र सरकार ने यूएपीए की चौथी अनुसूची के तहत आतंकवादी घोषित किया था. वह श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में पला-बढ़ा और जेकेएलएफ में शामिल हो गए. 1989 में वह रुबैया सईद का अपहरण करने वाले सदस्यों में से एक था, और पांच आतंकवादियों के बदले में उसकी रिहाई के लिए बातचीत की गई थी. जरगर को 15 मई 1992 को गिरफ्तार किया गया था और 31 दिसंबर 1999 को कंधार हाईजैक के बदले रिहा किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement