Advertisement

मैसूर-दरभंगा रेल हादसे की जांच में लोकल पुलिस की मदद कर रही NIA, दे रही टेक्निकल सपोर्ट

सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि एनआईए की टीम कावराईपेट्टई रेल हादसे में लोकल पुलिस को असिस्ट कर रही है. एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस को टेक्निकल सपोर्ट प्रदान कर रही है. जानकारी मिली है कि एनआईए जल्द घटनास्थल का दौरा भी करेगी. हालांकि अभी तक केस एनआईए को सौंपा नहीं गया है.

मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस- फोटो PTI मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस- फोटो PTI
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • चेन्नई,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार को चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई थी जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई थी. यह हादसा कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ था जिसमें 19 लोग घायल हो गए थे. स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच कर रही है जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सहयोग कर रही है. 

पुलिस को टेक्निकल सपोर्ट प्रदान कर रही NIA

Advertisement

सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि एनआईए की टीम कावराईपेट्टई रेल हादसे में लोकल पुलिस को असिस्ट कर रही है. एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस को टेक्निकल सपोर्ट प्रदान कर रही है. जानकारी मिली है कि एनआईए जल्द घटनास्थल का दौरा भी करेगी. हालांकि अभी तक केस एनआईए को सौंपा नहीं गया है. 

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात 8:50 बजे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में ट्रेन नंबर 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टकराने के बाद दो डिब्बों में आग और धुएं की सूचना मिली थी. इसके बाद ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

पटरी से उतरे ट्रेन के 6 कोच

स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी थी कि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे से पहले यात्रियों को ट्रेन में गंभीर झटका महसूस हुआ. हादसे में ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए. हालांकि, इस दुर्घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement