Advertisement

बस्तर में नक्सलियों को कर रहे थे हथियार सप्लाई, NIA ने यूपी से दो लोगों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रतिबंधित संगठन CPI (माओवादी) के सदस्यों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में एनआईए ने प्रयागराज से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह इस मामले में छठी गिरफ्तारी है. इससे पहले जनवरी 2023 में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. स्थानीय पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी की NIA ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित CPI (माओवादी) संगठन के सदस्यों को हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई से जुड़े मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज निवासी सुधीर त्रिपाठी और सूरज निषाद की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या छह हो गई है.

Advertisement

NIA ने एक बयान में कहा, 'इससे पहले जनवरी 2023 में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त स्थानीय पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए थे. इस मामले में शुरुआत में शस्त्र अधिनियम, यूएपीए और आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.'

सुधीर और सूरज पर आरोप है कि वो उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में CPI (माओवादी) को हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई में शामिल थे. बयान में कहा गया, 'NIA की जांच में पाया गया है कि वो एक-दूसरे के नियमित संपर्क में थे.

रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन को लॉजिस्टिक सहायता देने की साजिश रच रहे थे. इस मामले में एनआईए बड़े पैमाने पर जांच कर रही है और आने वाले समय में इसमें और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement