
खालिस्तानी संगठनों पर नकेल कसने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की एक टीम कनाडा पहुंच गई है. ये टीम सिख फॉर जस्टिस (SFJ) केस की जांच के लिए कनाडा पहुंची है. मिली जानकारी के मुताबिक, NIA की 3 सदस्यीय टीम कनाडा में 4 दिन के दौरे पर है. IG स्तर के अधिकारी की अगुवाई में टीम कनाडा गई है.
बता दें कि SFJ समेत दूसरे खालिस्तानी संगठन और उनसे जुड़े NGO की फंडिंग NIA की राडार पर है. NIA ने खालिस्तानी संगठन और इनके द्वारा चलाए जाने वाले, या फंडिंग प्राप्त करने वाले NGO की लिस्ट तैयार की है. अब इनकी जांच के लिए टीम कनाडा गई है.
खालिस्तानी संगठनों के विदेश में इन ताकतों से संबंध हैं, इसकी भी जांच की जा रही है. SFJ (सिख फॉर जस्टिस), बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स, खालिस्तान टाइगर फोर्स पर NIA की नजरें हैं, इनपर शिकंजा कसकर इनसे जुड़ी विदेशी फंडिंग को खंगाला जाएगा. इस केस में कनाडा, UK, USA, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और जर्मनी से होने वाली विदेशी फंडिंग को भी खंगाला जाएगा.
क्या है मामला
एनआईए ने 15 दिसंबर 2020 को आईपीसी की कई धाराओं सहित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत एक मामला दर्ज किया था. इसमें कहा गया था कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और अन्य देशों में जमीनी स्तर पर खालिस्तानी अभियान तेज करने और प्रचार के लिए भारी मात्रा में धन भी जुटाया जा रहा है. इसमें खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू, परमजीत सिंह पम्मा, हरदीप सिंह निज्जर के नाम आए थे. दिल्ली में भी कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसमें किसान संगठन के नेता बलदेव सिंह सिरसा भी शामिल थे.