Advertisement

NIA ने ISIS के चार आरोपियों के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र, पुलिसकर्मियों को मारने का मामला

NIA ने ISIS के चार आरोपियों के खिलाफ आज आरोप पत्र दायर किया. सभी पर फरवरी में चेन्नई में नियमित वाहन जांच प्रक्रिया के दौरान पुलिसकर्मियों को मारने की कोशिश करने का आरोप है. आरोपी ISIS के सक्रिय सदस्य थे और वे अल कायदा के साथ-साथ श्रीलंका के राष्ट्रीय तौहीद जमात के भी संपर्क में थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • आरोपी ISIS के सक्रिय सदस्य थे
  • श्रीलंका के राष्ट्रीय तौहीद जमात के संपर्क में थे

NIA ने ISIS के चार आरोपियों के खिलाफ आज आरोप पत्र दायर किया. सभी पर फरवरी में चेन्नई में नियमित वाहन जांच प्रक्रिया के दौरान पुलिसकर्मियों को मारने की कोशिश करने का आरोप है. चारों आरोपियों की पहचान सादिक बाशा, आर आशिक, मोहम्मद इरफान और रहमाथुतला के रूप में हुई है.

आरोपी ISIS के सक्रिय सदस्य थे और वे अल कायदा के साथ-साथ श्रीलंका के राष्ट्रीय तौहीद जमात के भी संपर्क में थे. उन्होंने भारत के खिलाफत पार्टी, खिलाफत फ्रंट ऑफ इंडिया और भारत के बौद्धिक छात्रों के नाम से भारत में कट्टरपंथी समूह बनाए हैं. उन्होंने त्रिवेंद्रम, केरल और चेन्नई में बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू किया था.

Advertisement

NIA ने एक अलग घटनाक्रम में हरियाणा के करनाल जिले के मधुबन में बत्रारा टोल प्लाजा से आईईडी, और हथियार और गोला-बारूद की जब्ती के संबंध में जांच के सिलसिले में पंजाब और जम्मू-कश्मीर में तलाशी ली. इसके अलावा एसएएस नगर और तरणतारन में छापेमारी की गई. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और खाली कारतूस बरामद किए गए.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement