Advertisement

पश्विम बंगाल में नाइजीरियन फुटबॉलर की चलती ट्रेन से गिरकर मौत, दो घंटे तक जिंदगी के लिए संघर्ष किया

घटना शनिवार को उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ में हुई. मरने वाले नाइजीरियाई फुटबॉलर की पहचान एन गेसन (24 साल) के रूप में की गई. एन गेसन यहां बैरकपुर से सियालदह जा रहे थे. रास्ते में टीटागढ़ में गांधी प्रेम निवास के पास चलती ट्रेन से गिर गए.

 फुटबॉलर एन गेसन लंबे समय से पश्चिम बंगाल में रह रहे थे. फुटबॉलर एन गेसन लंबे समय से पश्चिम बंगाल में रह रहे थे.
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:52 AM IST
  • बंगाल में किराए के घर में रहते थे फुटबॉलर एन गेसन
  • गिरने के बाद मदद के लिए लोगों तक घिसटते हुए पहुंचे

पश्चिम बंगाल में एक नाइजीरियाई फुटबॉलर की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है. उससे पहले दो घंटे तक उन्होंने जिंदगी के लिए संघर्ष किया. फुटबॉलर जहां ट्रेन से गिरे थे, वो इलाका सुनसान था. इसके बावजूद वह घिसटते हुए रेलवे ट्रैक किनारे एक आश्रम तक पहुंचे. अस्पताल में 2 घंटे तक उनका इलाज भी चला. बाद में उनकी मौत हो गई.

Advertisement

ये घटना शनिवार को उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ में हुई. मरने वाले नाइजीरियाई फुटबॉलर की पहचान एन गेसन (24 साल) के रूप में की गई. एन गेसन यहां बैरकपुर से सियालदह जा रहे थे. रास्ते में टीटागढ़ में गांधी प्रेम निवास के पास चलती ट्रेन से गिर गए. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बावजूद वह किसी तरह रेलवे ट्रैक के पास एक आश्रम तक पहुंचे. स्थानीय लोगों ने देखा तो तत्काल मदद के लिए दौड़े. गेसन को पास के अस्पताल लेकर गए. जहां उन्होंने दो घंटे उपचार के बाद दम तोड़ दिया.

सूत्रों ने बताया कि फुटबॉलर एन गेसन लंबे समय से यहां रह रहे थे. उन्होंने बंगाल के कई क्लबों के लिए खेला. वह उत्तर 24 परगना के बारासात में किराए के घर में रहते थे. शनिवार को वह एक मैच खेलने ही जा रहे थे. उससे पहले हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

(रिपोर्ट- ऋतिक मंडल, दीपक देबनाथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement