Advertisement

एवरेस्ट के आरोहण के लिए निकले दल ने पहली जून की सुबह छुआ शिखर, कैंप में वापसी कल

पहली अप्रैल को एनआईएम और जेआईएम का संयुक्त अभियान दल माउंट एवरेस्ट (8848.86 मीटर) पर चढ़ने के लिए निकला था. यह दल दो जून को बेस कैंप लौट आएगा.

एवरेस्ट के आरोहण के लिए निकला दल.  एवरेस्ट के आरोहण के लिए निकला दल.
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • NIM और JIM के संयुक्त अभियान दल ने किया कारनामा
  • दो जून को बेस कैंप लौटेगा यह दल

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट के आरोहण के लिए निकले दल ने पहली जून की सुबह इस शिखर को छू लिया. निम और जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स के छह सदस्यीय संयुक्त दल ने एवरेस्ट का सफल आरोहण किया. 

इस दल में एनआईएम के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट, हवलदार अनिल चौधरी, दीप बहादुर शाही और जिम के हवलदार इकबाल खान, हवलदार चंदर नेगी और महफूज इलाही शामिल हैं.

Advertisement

पहली अप्रैल को एनआईएम और जेआईएम का संयुक्त अभियान दल माउंट एवरेस्ट (8848.86 मीटर) पर चढ़ने के लिए निकला था. यह दल दो जून को बेस कैंप लौट आएगा. कोरोना काल में ही निम ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के समीप छह चोटियों का सफल आरोहण किया था.

निम की टीम ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के साथ मिलकर एलएसी पर पेट्रोलिंग कम माउंटेनियरिंग अभियान चलाया था. इसमें छह दिन में छह हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली छह चोटियों का आरोहण कर एक रिकॉर्ड बनाया गया है. इस अभियान दल ने नेलांग घाटी स्थिति एलएसी पर मुलिंग्ला से लेकर माणा तक 75 किलोमीटर की पेट्रोलिंग की थी.

इस पर भी क्लिक करें- विश्व प्रसिद्ध डार्विन आर्क ध्वस्त, यहीं पर चार्ल्स डार्विन ने की थी इवोल्यूशन की स्टडी
 
कोविड-19 काल में जब साल 2020 में लगभग सभी बाहरी गतिविधियों पर रोक रही तो निम ने कर्नल अमित बिष्ट की अगुवाई में सभी जरूरी प्रोटोकाल का पालन करते हुए उत्तरकाशी में अनाम और अनारोहित पर्वत शिखरों का आरोहण किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement