Advertisement

'नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या इसलिए भागे क्योंकि...' जब कोर्ट ने ED पर की सख्त टिप्पणी

मनी लॉन्ड्रिंग के एक आरोपी की जमानत शर्त से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए स्पेशल कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या भारत छोड़कर इसलिए भाग सके, क्योंकि ईडी ने उन्हें सही वक्त पर गिरफ्तार नहीं किया था.

नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या. (फाइल फोटो) नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:17 AM IST

अरबों रुपयों का घोटाला कर भारत छोड़कर भाग चुके कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या पर स्पेशल कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या इसलिए भाग सके, क्योंकि ईडी ने उन्हें वक्त रहते गिरफ्तार नहीं किया.

विशेष जज एमजी देशपांडे ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले के एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की. आरोपी ने अपनी जमानत शर्तों में संशोधन की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी व्योमेश शाह ने विदेश जाने से पहले अदालत से मंजूरी लेने की जमानत शर्त को हटाने की मांग की थी. कोर्ट ने 29 मई को आरोपी की याचिका मंजूर कर ली.

Advertisement

कोर्ट ने जब आरोपी की याचिका मंजूर की, तो ईडी ने इसका विरोध करते हुए दलील दी कि इससे नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी जैसी स्थितियां पैदा होंगी.

ईडी की इस दलील को खारिज करते हुए जज देशपांडे ने कहा कि ये सभी लोग समय रहते गिरफ्त में नही आ पाए थे. कोर्ट ने कहा कि व्योमेश शाह समन पर अदालत में पेश हुए, उन्होंने जमानत ली और विदेश यात्रा के लिए कई बार आवेदन किया. उन्होंने कहा कि शाह के मामले की तुलना नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी से नहीं की जा सकती.

मोदी-चोकसी और माल्या पर क्या हैं आरोप?

नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी हैं. ये घोटाला 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन की जेल में सजा काट रहा है. वहीं, मेहुल चोकसी एंटीगुआ में रह रहा है. जबकि, विजय माल्या 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी है, जिसकी जांच ईडी और सीबीआई कर रही है.

Advertisement

तीनों ने कब छोड़ा भारत?

विजय माल्या 8 साल तो नीरव मोदी और मेहुल चोकसी 6 साल पहले भारत छोड़कर भाग गए थे. भारत ने तीनों को भगोड़ा घोषित कर रखा है. तीनों को भारत वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी चल रही है.

मार्च 2016 में जैसे ही 9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया, वैसे ही माल्या देश छोड़कर भाग गए थे. वहीं, पीएनबी घोटाला जनवरी 2018 में सामने आया था. इससे पहले कि कुछ एक्शन लिया जाता है, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भी भाग गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement