Advertisement

आम बजट में डीप टेक फंड का ऐलान, इंश्योरेंस सेक्टर में 100 फीसदी FDI

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का आम बजट पेश किया. बजट को लेकर आम से लेकर खास लोगों को उम्मीदें थीं. इस बार सरकार ने महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को बड़ी दी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. यह उनका लगातार आठवां बजट था. उन्होंने बजट में कुछ विशेष ऐलान किया. सरकार ने महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहत दी. इनमें सबसे बड़ा तोहफा व्यक्तिगत आयकर में छूट का रहा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह 11 बजे अपना बजट भाषण शुरू किया. पिछले चार बजट और एक अंतरिम बजट की तरह, ये बजट भी पेपरलेस था.

Advertisement

बजट की प्रमुख बातें:-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स छूट को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत किया गया है. डिडक्‍शन को 75,000 रुपये ही रखा गया है. लेकिन अब 24 लाख रुपये की सालान आमदनी पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा. 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी. साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20 फीसदी का टैक्‍स होगा. साथ ही 8 से 12 लाख की आय पर 10 फीसदी टैक्स होगा.

- नए टैक्स रिजीम में 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स छूट नहीं. 

0-4 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 

4-8 लाख रुपये तक की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स

8-12 लाख रुपये तक की कमाई पर 10 फीसदी टैक्स

12-16 लाख रुपये तक की कमाई पर 15 फीसदी टैक्स

Advertisement

16-20 लाख रुपये तक की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स

20-24 लाख रुपये तक की कमाई पर 25 फीसदी टैक्स

24 लाख से ज्यादा की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा.

- बुजुर्गोंं के लिए टैक्स छूट पर बड़ा ऐलान. चार साल तक अपडेटेड रिटर्न भर सकेंगे बुजुर्ग.

- महिलाओं के लिए बजट में क्या-क्या है

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की MSME महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना शुरू की गई है.

पहली बार के उद्यमी बनने वाली महिलाओं को 2 करोड़ का टर्म लोन मिलेगा. 

- क्या सस्ता, क्या महंगा

  • लेदर के बने सामान सस्ते होंगे.
  • इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ता होगा.
  • मोबाइल फोन और मोबाइल की बैटरी सस्ती होगी.
  • इलेक्ट्रिक कार सस्ती होगी.
  • कपड़े का सामान सस्ता होगा.
  • एलईडी टीवी भी सस्ता होगा.

- कैंसर की 36 दवाइयां पूरी तरह से टैक्स फ्री होंगी. कई दवाइयों से कस्टम ड्यूटी हटाई जाएंगी.

- आम बजट में डीप टेक फंड का ऐलान. इसके तहत अगले पांच साल में केंद्र सरकार आईआईटी और आईआईएस में टेक रिसर्च के लिए 10 हजार फैलोशिप देगा.

- अगले हफ्ते आएगा नया आयकर बिल. टैक्स पेयर्स की सुविधा के लिए आएगा नया बिल. 

- वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च पैदावार बीज मिशन चलाएंगे. अनुसंधान, उच्च पैदावार, बीजों की 100 से अधिक किस्मों को उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि मछली पालन में भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है. 60 हजार करोड़ का मार्केट है. कपास उत्पादकता मिशन के तहत उत्पादकता में पर्याप्त बढ़ोतरी होगी और कपास के लंबे रेशे वाली किस्मों को बढ़ावा दिया जाएगा.

Advertisement

-  स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा. गारंटी फीस में भी होगी कमी.

-  MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा.

- पहाड़ी इलाकों में बनेंगे छोटे एयरपोर्ट.

- एक लाख अधूरे घर बनाए जाएंगे.

- राज्य खनन सूचकांक बनाएंगे. 

- 20 हजार करोड़ रुपये का परमाणु ऊर्जा मिशन

- नई उड़ान योजना से जोड़ने 200 नए शहर

- बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी. उड़ान योजना के लिए बढ़ेगी कनेक्टिविटी. नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे. 

- न्यूक्लियर एनर्जी के लिए आरएंडडी को 20,000 करोड़ रुपये आवंटित.

- जल जीवन मिशन 2028 तक बढ़ाया जाएगा.

- मेडिकल कॉलेज में 75000 सीट

- अर्बन चैलेंज फंड के लिए एख लाख करोड़ आवंटित. शहरी गरीबों की आय बढ़ाने पर जोर

- 3 AI एक्सीलेंस सेंटर खुलेंगे.

- देश में 200 डे केयर कैंसर सेंटर खुलेंगे. 

- IIT पटना को वित्तपोषित किया जाएगा. 

- MSME को 10 करोड़ रुपये तक का कर्ज. 

- भारतीय खिलौनों के लिए सपोर्ट स्कीम. वैश्विक खिलौना केंद्र खोलने की योजना. स्टार्टअप को 20 करोड़ रुपये का कर्ज. 

- किसान क्रेडिट की लिमिट पांच लाख रुपये. सस्ते ब्याज पर किसानों को पांच लाख का कर्ज. कपास किसानों को पांच साल का पैकेज. 

Advertisement

- असम में यूरिया प्लांट का गठन होगा. 12.7 लाख मीट्रिन टन की सालाना क्षमता वाला यूरिया प्लांट खुलेगा.

- कृषि योजनाओं से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ. 

- कॉटन प्रोडक्टिविटी के लिए पांच साल का मिशन

- बिहार के किसानों के लिए खास ऐलान. दलहन-तिलहन में आत्मनिर्भरता का टारगेट. 

- मखाना किसानों के लिए बजट में ऐलान.  मखाना बोर्ड बनेगा.

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना चलाएंगे. 10 जिलों में योजना चलाई जाएगी. कम उपज वाले इलाकों में शुरू होगी योजना. 

- खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए छह साल के मिशन का ऐलान.

- फल सब्जियों के लिए व्यापक प्रोग्राम का ऐलान.

- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की इकोनॉमी को गति मिली है और आगे भी मिलेगी. 

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के संयुक्त सदन में पेश कर रही हैं देश का आम बजट.

- सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के सहयोगियों से कहा कि ये बजट आम आदमी के लिए है. यह गरीब किसानों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं का बजट है. ज्ञान (गरीब युवा अन्नदाता और नारी शक्ति) का बजट है.

Advertisement

- जेडीयू सांसद संजय झा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका धन्यवाद कि उन्होंने मधबुनी पेटिंग की हुई साड़ी पहनी है. दुलारी जी ने उनको ये साड़ी गिफ्ट की थी. आज निर्मला जी ने ये साड़ी पहनी है. मधुबनी पेटिंग के लिए अच्छा मैसेज किया गया है. मिथिला की तरफ से निर्मला जी को धन्यवाद.

- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेश होने जा रहे बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट आ रहा है लेकिन सपा की प्राथमिकता कुंभ है. लोगों को उनके अपने नहीं मिल रहे. लाशें आज भी वहां हैं. लेकिन सरकार आंकड़ें छुपा रही हैं. इतने पैसे खर्च करके प्रचार किया गया. लोगों को बुलाया गया लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की.

- कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दे दी गई.

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं.

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो सफेद मधुबनी साड़ी पहनी है. उसे पद्मश्री दुलारी देवी ने उन्हें तोहफे में दिया था. दुलारी देवी ने वित्त मंत्री सीतारमण से अनुरोध किया था कि वह बजट के दिन इस साड़ी को पहनें. मधुबनी जिले की रहने वाली दुलारी देवी को 2021 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. उन्हें कला क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं और उन्हें बजट की कॉपी सौंपी.

- बजट की कॉपी संसद भवन पहुंच गई है.

- सुबह 10.25 बजे संसद भवन में कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी.

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 8.45 के आसपास वित्त मंत्रालय पहुंची हैं. वह यहां से राष्ट्रपति भवन जाएंगी, जहां वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी सौंपेंगी. 

इस बजट में क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान:-

एक्साइज ड्यूटी में कटौती से पेट्रोल और डीजल की कीमतें घट सकती हैं. अभी पेट्रोल पर 19.90 रुपए और डीजल पर 15.80 रुपए ड्यूटी लगती है.

इसके साथ ही सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है. अभी इस पर 6 फीसदी ड्यूटी लगती है. इससे सोना-चांदी के दाम बढ़ सकते हैं.

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स की इम्पोर्ट ड्यूटी घट सकती है. अभी इस पर 20 फीसदी ड्यूटी लगती है. इससे मोबाइल जैसे आइटम सस्ते हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement