Advertisement

नित्यानंद ने शुरू की ‘कैलासा’ के लिए वीजा सर्विस, बताया कहां से मिलेगी फ्लाइट

अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले स्वयंभू बाबा नित्यानंद ने कैलासा के लिए वीजा सर्विस का ऐलान किया है. एक वीडियो में नित्यानंद ने कैलासा आने के रास्ते के बारे में बताया है.

नित्यानंद ने किया था कैलासा बसाने का दावा नित्यानंद ने किया था कैलासा बसाने का दावा
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • रेप आरोपी नित्यानंद का वीडियो वायरल
  • कैलासा के लिए वीजा सर्विस का दावा

रेप केस में आरोपी और भगोड़ा घोषित हो चुके नित्यानंद ने एक बार फिर ऐसा दावा किया है जो सुर्खियां बटोर रहा है. खुद का देश कैलासा बनाने का दावा करने वाले नित्यानंद ने अपने ताजा बयान में अपने मुल्क के लिए वीज़ा का ऐलान किया है. 

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में नित्यानंद ने दावा किया है कि कैलासा आने के लिए उसकी खुद की चार्टर्ड फ्लाइट सर्विस है, जिससे लोग कैलासा आ सकेंगे. हालांकि, यहां आने वाले व्यक्ति को सिर्फ तीन दिन तक ही रुकने दिया जाएगा. 

Advertisement


अपने वीडियो में नित्यानंद ने बताया है कि कैलासा आने के लिए ऑस्ट्रेलिया से फ्लाइट लेनी होगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नित्यानंद के इस स्वघोषित देश की लोकेशन इसी के आसपास है. दावा है कि वीज़ा के तहत इस यात्रा में परम शिव के दर्शन भी कराए जाएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

आपको बता दें कि रेप के आरोपी नित्यानंद ने देश से भागने के बाद पिछले साल ही अपना देश कैलासा बनाने का ऐलान किया था. तब से अबतक नित्यानंद ने अपने वीडियो में कैलासा से जुड़ी कई जानकारी दी हैं, जिनमें खुद की करंसी, रिजर्व बैंक और अन्य सभी सुविधाओं के होने का दावा किया है. 

नित्यानंद ने कैलासा में अपनी सरकार, मंत्री, मंत्रालय समेत अन्य कई सुविधाओं के होने का दावा किया है. नित्यानंद भले ही भारत में भगोड़ा घोषित हो लेकिन अक्सर अपने वायरल वीडियो के कारण सुर्खियों में बना रहता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement