Advertisement

Health Index: स्वास्थ्य सेवाएं देने में केरल नंबर-1, बिहार 18वें तो यूपी 19वें नंबर पर, नीति आयोग ने जारी किया हेल्थ इंडेक्स

स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में केरल ने बाजी मार ली है. वहीं, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्य आखिरी नंबर पर है. नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स में ये जानकारी सामने आई है. इसमें केरल पहले तो यूपी 19वें नंबर पर है.

हेल्थ इंडेक्स में केरल पहले नंबर पर आया है. (फाइल फोटो-PTI) हेल्थ इंडेक्स में केरल पहले नंबर पर आया है. (फाइल फोटो-PTI)
वरुण सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • स्वास्थ्य सेवाएं देने में दक्षिणी राज्य सबसे आगे
  • उत्तर प्रदेश, बिहार और एमपी सबसे नीचे

Health Index: नीति आयोग ने सोमवार को हेल्थ इंडेक्स जारी किया. इसमें दक्षिणी राज्यों ने बाजी मारी है तो उत्तरी राज्यों की हालत खराब है. हेल्थ इंडेक्स के मुताबिक, स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में केरल देश में पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर तमिलनाडु है. वहीं, सबसे आखिरी में उत्तर प्रदेश और बिहार है. उत्तर प्रदेश 19वें तो बिहार 18वें नंबर पर है.

Advertisement

हेल्थ इंडेक्स के लिए 2019-20 को रिफरेंस ईयर लिया गया है. ये लगातार चौथा राउंड रहा जब केरल टॉप पर रहा. इससे पहले 2015-16, 2017-18 और 2018-19 में भी केरल पहले नंबर पर रहा है. 

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में छोटे राज्यो में मिजोरम पहले पायदान पर रहा, जबकि दूसरे नंबर पर त्रिपुरा और नागालैंड सबसे आखिरी पायदान पर रहा. वहीं, केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा नगर हवेली पहले और दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है. हालांकि, दिल्ली 5वें नंबर पर है. ओवरऑल परफॉर्मेंस में दिल्ली की रैंक नीचे रही, लेकिन इन्क्रिमेंटल परफॉर्मेंस में दिल्ली की रैंक सुधरी है.

हेल्थ इंडेक्स में किस राज्य का कौन सा नंबर?

राज्य नंबर
केरल 1
तमिलनाडु 2
तेलंगाना 3
आंध्र प्रदेश 4
महाराष्ट्र 5
गुजरात 6
हिमाचल प्रदेश 7
पंजाब 8
कर्नाटक 9
छत्तीसगढ़ 10
हरियाणा 11
असम 12
झारखंड 13
ओडिशा 14
उत्तराखंड 15
राजस्थान 16
मध्य प्रदेश 17
बिहार 18
उत्तर प्रदेश 19

4 राउंड में केरल का स्कोर 82.20

Advertisement

नीति आयोग के मुताबिक, हेल्थ इंडेक्स के लिए 4 राउंड का सर्वे किया गया था और इसके हिसाब से स्कोरिंग की गई थी. चारों राउंड में केरल टॉप पर रहा. केरल का ओवरऑल स्कोर 82.20 रहा. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे तमिलनाडु का स्कोर 72.42 रहा. इस इंडेक्स में सबसे कम 30.57 स्कोर उत्तर प्रदेश का रहा. इस रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान सबसे खराब परफॉर्म करने वाला राज्य रहा. उसकी रैंक ओवरऑल परफॉर्मेंस और इन्क्रिमेंटल परफॉर्मेंस दोनों में ही नीचे रही. हेल्थ इंडेक्स मुख्य तौर पर तीन इंडिकेटर पर तैयार किया गया है. पहला हेल्थ आउटकम, दूसरा गवर्नेंस एंड इन्फोर्मेशन और तीसरा की इनपुट्स एंड प्रोसेस.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement