Advertisement

नीति आयोग की बैठक आज, केजरीवाल-ममता-केसीआर समेत सात CM ने शामिल होने से किया इनकार

Niti Aayog meeting: नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अब विपक्षी दलों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. इस बैठक में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और केसीआर समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जाने से मना कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यता करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता (फाइल फोटो) पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

Niti Aayog meeting: नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की शनिवार यानी आज 8वीं बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  इसकी अध्यक्षता करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री या उपराज्यपालों को बुलाया गया है, लेकिन छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है. इन पार्टियों का यह रुख तब सामने आया, जब 21 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विरोध कर दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के सीएम भगवंत मान, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन बैठक में शामिल नहीं होंगे. प्रगति मैदान में होने वाली बैठक का मुख्य विषय विकसित भारत@2047: टीम इंडिया की भूमिका है. बैठक में एमएसएमई, बुनियादी ढांचा और निवेश, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य एवं पोषण, कौशल विकास और गति शक्ति समेत प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी.

गैर बीजेपी सरकारों को काम करने से न रोकें पीएम: केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने पीएम को पत्र लिखकर बैठक में शामिल न होने की जानकारी दे दी है. सीएम ने कहा कि अध्यादेश लाकर कोआपरेटिव फेडरलिज्म का मजाक बनाया जा रहा है. ऐसे में नीति आयोग की बैठक में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं रह जाता. ऐसी बैठक में नहीं जाना चाहिए, इसलिए वे बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया- अगर देश के प्रधानमंत्री ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को मानने से मना करते हैं तो लोग फिर न्याय के लिए कहां जाएंगे? प्रधानमंत्री जी, आप देश के पिता समान हैं. आप गैर बीजेपी सरकारों को काम करने दें, उनका काम रोकें नहीं. लोग आपके अध्यादेश से बहुत नाराज हैं. मेरे लिए कल की नीति आयोग की मीटिंग में शामिल होना संभव नहीं होगा.

Advertisement

पहले से तय कार्यक्रमों के कारण नहीं आ पाएंगे: नीतीश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि वह पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. उनकी जगह पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी बैठक में शामिल हो सकते हैं.

किसानों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहा केंद्र: भगवंत

पंजाब सीएम भगवंत मान ने पंजाब के मसलों का नोट बनाकर केंद्र सरकार को भेजा है. उन्होंने नोट में नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि केंद्र पंजाब के हितों का ध्यान नहीं रख रहा. किसानों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहा है. हम बैठक में शामिल नहीं हो सकते.

ममता का प्रतिनिधि बैठक में होगा शामिल

बंगला के ममता के प्रतिनिधि नीति आयोग की बैठक में शामिल हो सकता है. हालांकि इससे पहले बताया गया था कि केंद्र ने उनके प्रतिनिधि को अनुमति नहीं दी थी.

हैदराबाद में आज केजरीवाल से मिलेंगे केसीआर

तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव ने पिछले साल नीति आयोग को "एक बेकार निकाय" करार दिया था. उन्होंने 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का भी बहिष्कार कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक वह शनिवार को यानी आज बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली नहीं जाएंगे. दरअसल आज अरविंद केजरीवाल और AAP के अन्य नेता केसीआर से मिलने के लिए हैदराबाद में जाएंगे. उन्होंने पिछले साल भी प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कर कहा था कि केंद्र भारत को एक मजबूत और विकसित देश बनाने के सामूहिक प्रयास में राज्यों को समान भागीदार नहीं मान रहा है.

Advertisement

बैठक में जाना चाहिए, आयोग किसी एक का नहीं: कांग्रेस

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भगवंत मान के नीति आयोग की बैठक में शामिल ना होने के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है. भगवंत मान को नीति आयोग की बैठक में जाना चाहिए और वहां जाकर मजबूती के साथ पंजाब की आवाज को उठाना चाहिए.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement