Advertisement

'दिल्ली से जयपुर, हरिद्वार, अमृतसर तक का सफर सिर्फ 2 घंटे में', नितिन गडकरी ने बताया अपना प्लान

Agenda AajTak 2022: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को एजेंडा आजतक 2022 में दिल्ली के आसपास बन रहीं 60 हजार करोड़ की सड़कों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे आने वाले समय में दिल्ली से जयपुर, हरिद्वार, अमृतसर जैसे शहरों का सफर दो घंटे में तय किया जा सकेगा.

नितिन गडकरी ने देश में दो साल के अमेरिका जैसी सड़कें बनाने का प्लान बताया (फाइल फोटो) नितिन गडकरी ने देश में दो साल के अमेरिका जैसी सड़कें बनाने का प्लान बताया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

Agenda AajTak 2022: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को एजेंडा आजतक 2022 के महामंच पर देश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात की. इस दौरान उन्होंने यह दावा किया कि मैं जिस तरह से देश में सड़कें बना रहा हूं 2024 साल के अंत तक मैं देश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को अमेरिका के बराबर लाकर खड़ा कर दूंगा.

नितिन गडकरी ने बताया कि वे दिल्ली के आस-पास करीब 60 हजार करोड़ की सड़क बना रहे हैं. देश में 26 ग्रीन हाईवे बना रहा हूं. उन्होंने कहा- मैं आपको दिल्ली से जयपुर, दिल्ली से हरिद्वार, दिल्ली से कटरा, दिल्ली से अमृतसर, दिल्ली से देहरादून दो घंटे में ले जाऊंगा. मैं आपको दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में ले जाऊंगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये हाईवे मैं इस साल दिसंबर के अंत तक शुरू करने की कोशिश कर रहा हूं. सवालों-जवाबों के दौर के बीच उन्होंने दावा किया वह 2024 के अंत यूपी-बिहार समेत पूरे देश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को अमेरिका के बराबर ले आएंगे. उन्होंने कहा- मैं जब भी कहीं जाता हूं और कहता हूं कि मैं यहां सड़क बना दूंगा तो विपक्ष में बैठे लोग भी यह कहते हैं कि मैं यह रहा हूं तो यह कर दिखाऊंगा.

स्पीड लिमिट के लिए बदलेंगे नियम, राज्यों से करेंगे बात

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चूंकि रोड अच्छे हो गए हैं इसलिए स्पीड लिमिट को लेकर भी कानून बदलेंगे. उन्होंने बताया कि वे सभी राज्यों में परिवहन मंत्रियों के साथ दिल्ली में एक बैठक करने वाले हैं, जिसमें यह तय किया जाएगा कि एक्सिस कंट्रोल एक्सप्रेस, सिक्स लेन, फोर लेन के लिए कितनी स्पीड लिमिट होगी. 

Advertisement

50 हजार करोड़ का ठेका दिया, 1 रुपया नहीं लिया

नितिन गडकरी ने बताया कि वह 50 लाख करोड़ का ठेका दे चुके हैं लेकिन एक भी ठेकेदार उन पर यह आरोप नहीं लगा सकता कि काम लेने के लिए उन्हें पैसे देने पड़े. उन्होंने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे के निर्माण से जुड़ा एक किस्सा सुनाया कि जब वह एक्सप्रेस वे की क्वालिटी चेक करने गए तो उनके साथ दो कॉन्ट्रेक्टर भी मौजूद थे. 120 किमी. की रफ्तार से मर्सेडीज एक्सप्रेस वे पर चली.

उन्होंने बताया कि- मैंने उनसे कहा कि मैं थर्मस से चाय डालूंगा और अगर एक बूंद भी गिरी जो तुमको छोडूंगा नहीं. ऐसा ही एक ट्रायल कुछ दिन पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर 180 की रफ्तार में किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के एक्सप्रेस वे देश के एसेट हैं. ये जनता ही उसके मालिक हैं.

रबर के पाउडर से भी बनाई जा रहीं सड़कें

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार जो स्क्रैपिंग पॉलिसी लेकर आई है, उसके तहत 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को स्क्रैप करने का ऑर्डर निकाला जा चुका है. उन्होंने बताया कि इससे एल्युमिनियम, स्टील, कॉपर, मेटल सस्ता हो जाएगा.

इसके अलावा 30 फीसदी तक कंपोनेंट की लागत कम हो जाएगी. इतना ही नहीं इससे कार-ट्रक की क्वॉलिटी और बेहतर होगी. हमारा एक्सपोर्ट बढ़ेगा. टायर से निकलने वाले रबर के पाउडर का इस्तेमाल रबराइज्ड बिटुमेन के रूप में सड़क बनाने में किया जा रहा है.

Advertisement

चीन में मैन्युफैक्चरिंग तो एलन मस्क को सब्सिडी नहीं

वहीं टेस्ला के भारत में बिजनेस करने के सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा- एलन मस्क अगर देश में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन चीन में अगर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाकर भारत में मार्केटिंग के लिए उन्हें कन्सेशन नहीं मिलेगा. वह भारत में जहां चाहें मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहें तो उन्हें इसका फायदा मिलेगा.

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को 5 साल में टॉप पर ले जाऊंगा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री 7.5 लाख करोड़ की है. इसे पांच साल के अंदर दुनिया की पहली ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बनाना चाहता हूं. यही इंडस्ट्री राज्य और केंद्र सरकार को सबसे ज्यादा जीएसटी देती है. इस इंडस्ट्री ने ही 4 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है और यही इंडस्ट्री सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement