Advertisement

भारत का पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस लॉन्च, गडकरी बोले- ये देश के विकास में कवच बनेगा

गडकरी ने कहा कि नए श्योरिटी बॉन्ड बीमा के साधन से कंपनियों के पास मौजूद पूंजी, लिक्विडिटी और क्षमता में सुधार होगा और इससे पूरे सेक्टर को लाभ मिलेगा. ये देश के विकास में निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कवच बनेगा. इससे न केवल निर्माण परियोजनाएं समय से पूरी होंगी बल्कि देश की विकास रफ्तार भी बढ़ेगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (File Photo) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (File Photo)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST

पहली बार सरकारी योजनाओं के समय से पूरा होने की गारंटी देने वाली इंश्योरेंस योजना के तहत बजाज एलियांज के ‘श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस’ जारी किए गए हैं. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जारी किए ये बॉन्ड्स अब पारंपरिक बैंक गारंटी के विकल्प बनकर आए हैं. इससे निर्माता कंपनी का जोखिम कम होगा और देश की प्रगति की गति को शक्ति मिलेगी. जानकारी के मुताबिक निर्माता कंपनियों को पहली बार बैंक गारंटी का विकल्प मिला है. अब बैंक गारंटी में बंधी पूंजी वर्किंग कैपिटल के रूप में काम आएगी.
 
नितिन गडकरी ने देश के पहले ‘श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस’ लॉन्च करते हुए कहा कि भारत 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा करने की राह पर तेज़ी से अग्रसर है. इस राह में यह बीमा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. इस सपने को साकार करने के लिए ज़रूरी है कि हम जल्दी से जल्दी और अधिक तेज़ी से और समय पर अपने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पूरा करें. विशेषकर हमारी सड़कें, हाइवे और अन्य अहम परियोजनाएं.  

Advertisement

गडकरी ने कहा कि नए श्योरिटी बॉन्ड बीमा के साधन से कंपनियों के पास मौजूद पूंजी, लिक्विडिटी और क्षमता में सुधार होगा और इससे पूरे सेक्टर को लाभ मिलेगा. ये देश के विकास में निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कवच बनेगा. इससे न केवल निर्माण परियोजनाएं समय से पूरी होंगी बल्कि देश की विकास रफ्तार भी बढ़ेगी. बजाज एलियांज के ये उत्पाद देश में शुरू की जाने वाली आगामी परियोजनाओं की गति प्रगति बढ़ाने और देश में बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ऐसे कई निश्चित कदम उठा रही है, जिनका मकसद देश में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर के बेहतर निर्माण करना है. यह ‘श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस’ भी इसी दिशा में एक प्रभावी कदम है. ये निर्माण कार्यों और परियोजनाओं के लिए एक सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगा, जिससे ठेकेदार कंपनी और ठेका देने वाली संस्था - दोनों को सुरक्षा मिल सके. यह उत्पाद अलग-अलग श्रेणी के कई ठेकेदार कम्पनियों की वो ज़रूरतें भी पूरी करेगा जो की बार अप्रत्याशित परिस्थितियों में भी काम कर रही हैं. यह ‘श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस’ ठेका देने वाली संस्था के लिए उनका जोखिम कम करने का एक साधन है, जिसके माध्यम से यदि ठेकेदार कंपनी अपने समझौते के अनुरूप काम नहीं करती या कोई अन्य नुकसान होता है, तो ठेका जारी करने वाली पार्टी पर इसका कम से कम असर हो.

Advertisement

प्रोडक्ट लॉन्च के मौके पर बजाज एलियांज के जनरल इंश्योरेंस विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ तपन सिंघल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर ने बेहतरीन बढ़त दिखाई है, नए कीर्तिमान स्थपित किए हैं और भारत की आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है. ‘श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस’ इस क्षेत्रे के लिए एक बेहद ज़रूरी साधन के रूप में बनकर उभरेगा और कॉन्ट्रैक्टर कंपनियों और ज्यादा प्रोजेक्ट लेने में सहायता करेगा, क्यूंकि इस प्रोडक्ट से उनकी पूँजी का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा. जैसे-जैसे इस क्षेत्र का विकास होगा, वैसे-वैसे रोज़गार के अवसर भी कई गुना बढ़ेंगे और सामाजिक विकास भी निश्चित है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement