Advertisement

फ्लाइट में अपनी सीट से उठकर नीतीश के बगल में बैठे तेजस्वी, पूछा हालचाल... पटना से दिल्ली तक हलचल

मुख्यमंत्री नीतीश के करीबी और जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हम आज एनडीए को अपना समर्थन पत्र सौंपेंगे. जदयू बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की अपनी मांग जारी रखेगी. हमने एनडीए के साथ चुनाव लड़ा और एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे. नीतीश के इंडिया ब्लॉक के साथ जाने की संभावनाओं पर केसी त्यागी ने कहा- इसके लिए अब बहुत देर हो चुकी है.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट में पटना से दिल्ली पहुंचे. (Photo: Aajtak) नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट में पटना से दिल्ली पहुंचे. (Photo: Aajtak)
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत हासिल करने में विफल रही है, इसलिए सभी की निगाहें उसके गठबंधन सहयोगियों जेडी (यू) और टीडीपी पर हैं, जो केंद्र में एनडीए सरकार बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. दिल्ली में सरकार गठन के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग को पूर्ण बहुमत प्राप्त है, लेकिन इंडिया ब्लॉक भी सरकार बनाने की कवायद में जुटा है.

Advertisement

आज दिल्ली में बीजेपी नीत एनडीए और कांग्रेस नीत इंडिया ब्लॉक की बैठक है. एनडीए की बैठक में शामिल होने के ​लिए नीतीश कुमार पटना से दिल्ली पहुंच गए हैं. वह जिस विमान से दिल्ली पहुंचे, उसी में  राजद नेता तेजस्वी यादव भी सवार थे. विमान की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें तेजस्वी, नीतीश के ठीक पीछे वाली सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं और दोनों के चेहरे पर मुस्कान है.

दिल्ली जाने के क्रम में तेजस्वी पीछे से उठकर नीतीश की बगल वाली सीट पर जा बैठे. उन्होंने मुख्यमंत्री की तबीयत के बारे में पूछा, उनका हाल चाल लिया. नीतीश ने भी तेजस्वी की कुशलता जानी. उसके बाद तेजस्वी वापस पीछे की सीट पर चले आए. दोनों के बीच कोई पॉलिटिकल बातचीत नहीं हुई. इस तस्वीर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की अटकलें लगने लगी हैं. जेडीयू के कुछ नेताओं के बयान भी सामने आए हैं.

Advertisement

रास्ते में हमसफर एक होते हैं, मंजिल पर अलग हो जाते हैं: नकवी

नीतीश और तेजस्वी के एक ही फ्लाइट में दिल्ली आने पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि रास्ते में हमसफर एक होते हैं, लेकिन मंजिल पर पहुंचने के बाद अलग-अलग हो जाते हैं. गठबंधन के मामले में पीएम मोदी  जांचे परखे हुए हैं. वह 2019 और 2014 में बीजेपी की अकेले बहुमत आने के बावजूद सहयोगी दलों को साथ लेकर चले थे. अगर कांग्रेस बहुमत में होती तो अपने सहयोगी दलों को चिमटे से भी नहीं छूती. जेडीयू और टीडीपी का भरपूर सहयोग है और बीजेपी केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.

नीतीश ऐसा निर्णय नहीं लेंगे जो NDA को नुकसान पहुंचाए: मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा, 'नीतीश कुमार के काम पर भी वोट मिला है. राजहित में नीतीश कोई ऐसा निर्णय नहीं लेंगे जो एनडीए को नुकसान पहुंचाए. नीतीश तब ही काम अच्छा करते हैं जब एनडीए के साथ रहते हैं. जनता ने मोदी को मेंडेट दिया है. अगर कोई मेंडेट के खिलाफ जाएगा तो जनता उसको देखेगी.'

नीतीश जहां रहते हैं सुपर रहते हैं, किंगमेकर रहते हैं: जमा खान

जदयू नेता जमा खान ने कहा, 'नीतीश जी जहां रहते हैं सुपर रहते हैं. जनता नीतीश के साथ है. वह हमेशा किंगमेकर रहते हैं. जब तक नीतीश जिंदा रहेंगे तब तक सुपर रहेंगे. वह एनडीए के साथ हैं, बाकी नेताओं का जो फैसला होगा वही पार्टी का भी फैसला होगा.' दिल्ली आने से पहले चिराग पासवान ने पटना में नीतीश से मुलाकात की. उन्होंने इस बारे में मीडिया से बातचीत में कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मेरी मुलाकात हुई. उन्होंने हमें आर्शीवाद दिया है. हम लोग एनडीए की बैठक में शामिल होने आज दिल्ली जाएंगे. सीएम भी हमारे साथ जाएंगे. NDA की सरकार बनने जा रही है.'

Advertisement

हमने NDA के साथ चुनाव लड़ा और वहीं बने रहेंगे: केसी त्यागी

नीतीश के करीबी और जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हम आज एनडीए को अपना समर्थन पत्र सौंपेंगे. जदयू बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की अपनी मांग जारी रखेगी. हमने एनडीए के साथ चुनाव लड़ा और एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे. नीतीश के इंडिया ब्लॉक के साथ जाने की संभावनाओं पर केसी त्यागी ने कहा, 'इसके लिए अब बहुत देर हो चुकी है.' वहीं राजद नेता मनोज झा ने कहा, 'इंतजार करिए. हम नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू को जानते हैं. वे दोनों आत्ममुग्ध नेतृत्व को या तो सुधार देंगे या फिर उसके साथ सहज नहीं होंगे.'

बिहार की 40 सीटों में से 30 NDA और 10 इंडिया ब्लॉक के पास

एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार की जेडीयू ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 12 पर जीत हासिल की है, जबकि तेजस्वी यादव की राजद (इंडिया ब्लॉक पार्टनर) ने 4 लोकसभा सीटें हासिल की हैं. बिहार में एनडीए के अन्य सहयोगियों- चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने क्रमशः 5 और 1 सीट जीती है. इस तरह राज्य में एनडीए को 40 में से 30 सीटें मिली हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक को 10 सीटें मिली हैं, जिसमें कांग्रेस की 3 और सीपीआईएमएल की 2 सीटें भी शामिल हैं. पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय जीते हैं, लेकिन वह भी इंडिया ब्लॉक के साथ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement