Advertisement

'हम आपके साथ हैं, मैं तो चाहता हूं आज ही शपथ ग्रहण हो जाए...' मोदी के समर्थन प्रस्ताव पर बोले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने जेडीयू की तरफ से नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देते हुए कहा कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश की सेवा है पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे.

एनडीएस संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार एनडीएस संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और विपक्ष पर भी तंज कसा.

एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'हमारी पार्टी जेडीयू भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. यह बहुत ही खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे देश की सेवा की, पूरा भरोसा है कि जो भी बचा है वो इस बार पूरा कर देंगे. हम पूरे दिन इनके साथ देंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: संसद भवन में एंट्री, संविधान को नमन और फिर एनडीए नेता का चयन..., सदन में नवनिर्वाचित सदस्यों को पसंद आया मोदी का ये अंदाज

हमारा पूरा समर्थन रहेगा- नीतीश

नीतीश कुमार ने आगे कहा,  'अगली बार जब आप आये तो कुछ लोग जो इधर उधर जीत गए हैं, अगली बार सब हारेगा. हमको पूरा भरोसा है. . आगे उन लोगों के लिए अब कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. बिहार और देश अब और आगे बढ़ेगा. हम लोग पूरे तौर जो आप चाहेंगे, वैसा समर्थन देंगे. हम लोग पूरे आपके साथ रहेंगे. मेरा आग्रह कि आप जल्द से जल्द अपना काम शुरू कर दें. मैं सभी दलों का अभिनंदन करूंगा. हम इनकी बात को मानते हुए आगे चलेंगे. .'

नीतीश कुमार ने कहा, 'बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे. यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे. आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें। जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे...हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे...'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार एनडीए में हैं और NDA में ही रहेंगे', बोले जेडीयू नेता केसी त्यागी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement