Advertisement

हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों में नहीं मिला नया कोरोना वेरिएंट Omicron, दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया था. इसमें कहा गया था कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश दक्षिण अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग और बोत्सवाना समेत उन सभी देशों से आने वाले नागरिकों की कोरोना जांच करे, जहां कोरोना का नया वेरिएंट मिला है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, नए वेरिएंट को लेकर भारत में राहत भरी खबर आई है. दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर हाई रिस्क वाले देशों से आए नागरिकों में कोरोना का नया वेरिएंट नहीं मिला है. यह दावा शुक्रवार को टेस्टिंग कर रही लैब ने किया है. 

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया था. इसमें कहा गया था कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश दक्षिण अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग और बोत्सवाना समेत उन सभी देशों से आने वाले नागरिकों की कोरोना जांच करे, जहां कोरोना का नया वेरिएंट मिला है. 

Advertisement

इन देशों को रखा गया 'एट रिस्क' कैटेगरी में 

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिलने के बाद ब्रिटेन, जर्मनी, सिंगापुर, इजराइल, फ्रांस और इटली ने दक्षिण अफ्रीका के लिए फ्लाइटों पर रोक लगा दी है. केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल समेत यूरोप के कई देशों को 'एट रिस्क' कैटेगरी में रखा गया है. 

केंद्र ने कहा है कि एट रिस्क श्रेणी के देशों से आ रहे यात्रियों की कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट एयरपोर्ट पर कराई जाए. इस नियम के तहत जेनेटरिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर 'जोखिम वाले' देशों से आने वाले सभी यात्रियों की सख्ती से जांच की. इसमें कोई भी यात्री कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित नहीं मिला. हालांकि, अभी सभी लोगों का जीनोम सीक्वेंस कराया जा रहा है, ताकि ये पता चल सके कि कहीं उनमें नया म्यूटेशन तो नहीं है. दिल्ली एयरपोर्ट पर हर रोज 15000 से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. हालांकि, अभी तक B.1.1.529 वेरिएंट का कोई केस नहीं मिला है. 
 
WHO ने वेरिएंट का दिया नाम

Advertisement

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (World Health Organisation) ने कोरोना के नए रूप B.1.1529 को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित किया है. इतना ही नहीं WHO ने द अफ्रीका के बोत्सवाना में सबसे पहले मिले इस वेरिएंट का नाम Omicron रखा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement