Advertisement

कोर्ट से RAU's IAS कोचिंग को नहीं मिली राहत, क्लास शुरू करने की मांग वाली याचिका खारिज

अभिषेक गुप्ता ने यह कहते हुए बिल्डिंग को एक्सेस करने की अनुमति मांगी थी कि वह चाहते हैं कि कोचिंग चले ताकि छात्र पढ़ाई जारी रख सकें. हालांकि, सीबीआई ने यह कहते हुए उनकी दलील का विरोध किया था कि हादसे के वक्त बेसमेंट का उपयोग लाइब्रेरी के रूप में किया जा रहा था, जबकि इसका उपयोग स्टोरेज के लिए किया जाना चाहिए था.

दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल. (PTI Photo) दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल. (PTI Photo)
सृष्टि ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को राव आईएएस स्टडी सर्कल (Rau'S IAS Study Circle) की उस बिल्डिंग में फिर से क्लासेज शुरू करने की याचिका खारिज कर दी, जिसके बेसमेंट में ​गत 27 जुलाई को बारिश का पानी घुसने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट्स की डूबकर मौत हो गई थी. राव आईएएस कोचिंग के सीईओ अभिषेक गुप्ता की ओर से यह याचिका अदालत में दाखिल की गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: RAU's IAS कोचिंग हादसे की जांच करेगी CBI, दिल्ली HC ने सौंपी इन्वेस्टिगेशन

अभिषेक गुप्ता ने यह कहते हुए बिल्डिंग को एक्सेस करने की अनुमति मांगी थी कि वह चाहते हैं कि कोचिंग चले ताकि छात्र पढ़ाई जारी रख सकें. हालांकि, सीबीआई ने यह कहते हुए उनकी दलील का विरोध किया था कि हादसे के वक्त बेसमेंट का उपयोग लाइब्रेरी के रूप में किया जा रहा था, जबकि इसका उपयोग स्टोरेज के लिए किया जाना चाहिए था. क्योंकि फायर डिपार्टमेंट और एमसीडी ने बिल्डिंग मालिकों को बेसमेंट का उपयोग स्टोरेज के लिए करने की अनुमति दी थी. 

यह भी पढ़ें: 'यह एक्ट ऑफ गॉड...', RAU'S IAS कोचिंग हादसे के आरोपियों की कोर्ट में दलील

साथ ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने एसयूवी के संबंध में जांच के लिए सीबीआई को और समय दिया. बता दें कि वह एसयूवी अब भी सीबीआई के पास है. अदालत एसयूवी मालिक मनोज कथूरिया की याचिका पर विचार कर रही थी, जिन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. बाद में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. कथूरिया ने कोर्ट से अपनी एसयूवी को सीबीआई की कस्टडी से छोड़ने का निर्देश देने की मांग की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: UPSC एस्पिरेंट्स की मौत की जांच तेज, RAU's के बेसमेंट पहुंची CBI

सीबीआई ने एसयूवी के निरीक्षण के संबंध में एक स्टेटस रिपोर्ट दायर की और कहा कि आईआईटी-दिल्ली के विशेषज्ञों की एक टीम ने वाहन और बिल्डिंग के गेट का निरीक्षण किया है. अभी मोटर वाहन निरीक्षक द्वारा इसकी जांच की जानी बाकी है. कोर्ट एसयूवी मालिक मनोज कथूरिया की अर्जी पर 4 सितंबर को दोबारा सुनवाई करेगा. दिल्ली पुलिस ने मनोज कथूरिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जलभराव के बीच अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में निकाली, जिससे पानी में वेव बना और कोचिंग सेंटर का गेट टूट गया और कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बाढ़ आ गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement