Advertisement

बालासोर में जहां हुआ सबसे भीषण रेल हादसा, अब वहां नहीं रुकेगी कोई भी ट्रेन, ये है कारण

बालासोर में भीषण रेल हादसा होने के बाद अब उस रेलवे स्टेशन से कोई भी ट्रेन नहीं गुजरेगी जहां यह दुर्घटना हुई थी. सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है, इसलिए कोई ट्रेन अभी बहनगा बाजार स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

अब हादसे वाली जगह से नहीं गुजरेगी ट्रेन अब हादसे वाली जगह से नहीं गुजरेगी ट्रेन
अजय कुमार नाथ
  • बालासोर,
  • 10 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

ओडिशा के बालासोर में जिस स्टेशन के पास भीषण रेल हादसा हुआ था वहां अब कोई ट्रेन नहीं रुकेगी. इस रेल दुर्घटना की जांच कर रही सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है, इसलिए कोई ट्रेन अभी बहनगा बाजार स्टेशन पर नहीं रुकेगी. रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

अप और डाउन लाइन दोनों पर सेवा बहाली के बाद, कम से कम सात ट्रेनें (ज्यादातर स्थानीय) बहानगा बाजार स्टेशन पर रुक रही थीं. बता दें कि 2 जून को वहां तीन ट्रेनें हादसाग्रस्त हो गई थीं जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 1,208 अन्य घायल हो गए थे.

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और अन्य उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है.

चौधरी ने बताया, 'रिले इंटरलॉकिंग पैनल को सिग्नलिंग सिस्टम तक कर्मचारियों की पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए सील कर दिया गया है, कोई भी यात्री या मालगाड़ी बहनागा बाजार में अगली सूचना तक नहीं रुकेगी.'

हालांकि लगभग 170 ट्रेनें प्रतिदिन बहानगा बाज़ार रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं, केवल भद्रक-बालासोर मेमू, हावड़ा भद्रक बघाजतिन फास्ट पैसेंजर, खड़गपुर खुर्दा रोड फास्ट पैसेंजर जैसी यात्री ट्रेनें एक मिनट के लिए स्टेशन पर रुकती थीं.

Advertisement

वहीं घायलों लोगों को मुआवजे की राशि को लेकर अधिकारी ने बताया कि 1,208 घायलों में से रेलवे पहले ही 709 यात्रियों को अनुग्रह राशि प्रदान कर चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement