Advertisement

'हां डर लगता है, देश के मौजूदा हालात खौफ की वजह हैं', नोबेल विजेता अमर्त्य सेन का बयान

अमर्त्य सेन ने कहा, ''मुझे लगता है कि अगर मुझसे कोई पूछेगा कि क्या मुझे किसी चीज से डर लगता है? मैं कहूंगा- हां.'' डरने की एक वजह है. देश के मौजूदा हालात डर की वजह बन गए हैं. नोबेल विजेता अमर्त्य सेन कोलकाता में अमर्त्य रिसर्च सेंटर के उद्घाटन पर पहुंचे थे.

नोबेल विजेता अमर्त्य सेन  (फाइल फोटो) नोबेल विजेता अमर्त्य सेन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • अमर्त्य सेन ने कहा, मैं चाहता हूं, देश एकजुट हो
  • भारत सिर्फ हिंदुओं का नहीं हो सकता- सेन

नोबेल विजेता अमर्त्य सेन ने भारत की मौजूदा हालात को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, लोगों को एकता बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए. अमर्त्य सेन ने कहा, धार्मिक आधार पर बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए. 

अमर्त्य सेन ने कहा, ''मुझे लगता है कि अगर मुझसे कोई पूछेगा कि क्या मुझे किसी चीज से डर लगता है? मैं कहूंगा- हां.'' डरने की एक वजह है. देश के मौजूदा हालात डर की वजह बन गए हैं. नोबेल विजेता अमर्त्य सेन कोलकाता में अमर्त्य रिसर्च सेंटर के उद्घाटन पर पहुंचे थे. 

Advertisement

इस मौके पर अमर्त्य सेन ने कहा, मैं चाहता हूं, देश एकजुट हो. मैं ऐतिहासिक रूप से उदार देश का बंटवारा नहीं चाहता. हमें एकजुट होकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत केवल हिंदुओं या मुसलमानों का नहीं हो सकता. हमें देश की परंपराओं के अनुरूप एकजुट रहने की जरूरत है. 

उन्होंने कहा, भारत सिर्फ हिंदुओं का नहीं हो सकता. मुस्लिम भी अकेले भारत नहीं बना सकते. सभी को साथ आकर काम करना होगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement