Advertisement

यूपी का नोएडा बना सुसाइड हब, जनवरी से अब तक 195 लोगों ने की खुदकुशी

खुदकुशी की 24 घटनाएं अप्रैल में हुईं. जबकि मई में 31 और जून के महीने में 34 लोगों ने आत्महत्या की. इसी तरह जुलाई में 30 और अगस्त में 26 खुदकुशी के मामले देखने को मिले. हैरानी की बात ये है कि मरने वालों में ज्यादातर कामगार या रोजमर्रा के कामकाज करने वाले लोग थे.

नोएडा पुलिस नोएडा पुलिस
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • खुदकुशी की 24 घटनाएं अप्रैल में हुईं
  • मई में 31 और जून के महीने में 34 लोगों ने आत्महत्या की
  • जुलाई में 30 और अगस्त में 26 खुदकुशी के मामले देखने को मिले

ये खबर हैरान करती है कि महज इस हफ्ते में नोएडा में 8 लोगों ने आत्महत्या की. इनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. मरने वालों ने अपनी मौत के लिए लॉकडाउन और आर्थिक तंगी को दोषी बताया तो कई लोगों ने लिखा वे निजी परेशानियों के चलते खुदकुशी कर रहे हैं.

खुदकुशी की 24 घटनाएं अप्रैल में हुईं. जबकि मई में 31 और जून के महीने में 34 लोगों ने आत्महत्या की. इसी तरह जुलाई में 30 और अगस्त में 26 खुदकुशी के मामले देखने को मिले. हैरानी की बात ये है कि मरने वालों में ज्यादातर कामगार या रोजमर्रा के कामकाज करने वाले लोग थे.

Advertisement

महिला ने अपने बर्थडे पर कर ली खुदकुशी

3 सितंबर को ही जयप्रकाश ने थाना फेस 3 क्षेत्र के अंतर्गत कंपनी जे/56 सेक्टर 63 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि 2 सितंबर को छिजारसी सेक्टर 63 में पूजा उर्फ नंदनी की शादी 2014 में सचिन उर्फ मोनू के साथ हुई थी. नंदिनी ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. इसी दिन थाना फेस 2 क्षेत्र में एक युवक अर्जुन (30) ने पत्नी से विवाद होने के बाद पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

जबकि 1 सितंबर को गौतम बुद्ध नगर में महिला ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. सेक्टर 134 के जेपी कॉस्मॉस सोसायटी की दसवीं मंजिल से महिला नीचे कूद गई. प्रियंका नाम की महिला ने अपने बर्थडे के दिन खुदकुशी की. बताया जा रहा है कि महिला का केक को लेकर विवाद हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement