Advertisement

नोएडा: घर में मिला चीनी नागरिक का शव, 31 दिसंबर को सहकर्मियों के साथ की थी पार्टी

जानकारी के मुताबिक, 4-5 चाइनीज़ नागरिक एक साथ रहते थे. मृतक मोबाइल पार्ट की मल्टीनेशनल कम्पनी में काम करता था. पुलिस ने एम्बेसी को सूचना देकर जांच शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों खुलासा होगा. अधिकारियों ने बताया कि विदेशी नागरिक, नोएडा में रहकर यहां काम करता था.

नोएडा में घर में मिला था चीनी नागरिक का शव (फाइल फोटो) नोएडा में घर में मिला था चीनी नागरिक का शव (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

बीते 31 दिसंबर की रात एक चीनी नागरिक Tanxiaohua उम्र लगभग 48 वर्ष की मृत्यु हो गई थी. जिसके शव को विधिक कार्रवाई के उपरांत बुधवार 3 जनवरी को पोस्टमार्टम करा दिया गया है. उक्त प्रकरण में गहनता से जांच की जा रही है. बता दें कि चीनी नागरिक का शव घर के अंदर पड़ा मिला था. यह भी सामने आया है कि चीनी नागरिक ने मृत्यु से पहले साथियों के साथ पार्टी की थी. पार्टी के बाद सुबह घर में उसकी लाश मिली. घटना, नोएडा के थाना फेस-2 की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 4-5 चाइनीज़ नागरिक एक साथ रहते थे. मृतक मोबाइल पार्ट की मल्टीनेशनल कम्पनी में काम करता था. पुलिस ने एम्बेसी को सूचना देकर जांच शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों खुलासा होगा. अधिकारियों ने बताया कि विदेशी नागरिक, नोएडा में रहकर यहां काम करता था. उसने 31 दिसंबर को अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ पार्टी की थी, लेकिन 1 जनवरी को वह मृत पाया गया. पुलिस ने मृत व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय चीनी नागरिक Tanxiaohua के रूप में की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement